कप्तान रानी रामपाल द्वारा दूसरे हाफ में किए गए अहम गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में अमेरिका को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर विश्व कप के क्रॉस-ओवर चरण में प्रवेश कर लिया. अमेरिका की पाओलिनो माग्वाक्स ने 11वें मिनट में गोल किया, जबकि भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने अपनी टीम के लिए 31वें मिनट में बराबरी का गोल दागा.
भारत को अगले दौर में जगह बनाने की होड़ में बने रहने के लिए अमेरिका के खिलाफ कम के कम ड्रॉ चाहिए था. पूल-बी में आयरलैंड दो मैचों में दो जीत के दम पर छह अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. वहीं दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है जिसने भारत और अमेरिका दोनों से ड्रॉ खेल दो अंक अर्जित किए हैं. वहीं भारत और अमेरिका के भी दो-दो अंक हो गए हैं, लेकिन गोल अंतर बेहतर होने के कारण भारत तीसरे स्थान पर कायम है. अंतिम आठ के लिए चार टीमें पूल में शीर्ष स्था न पर रहने वाली सीधे ही क्वालीफाई कर लेंगी, जबकि बचे हुए चार स्थान क्रॉस-ओवर चरण से भरे जाएंगे.
FT| The Indian Eves draw to fight another day as this 1-1 result against @USAFieldHockey seals their spot in the cross-over stage of the Vitality Hockey Women's World Cup London 2018 on 29th July 2018.#IndiaKaGame #INDvUSA #HWC2018 pic.twitter.com/kb3oemMwO8
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 29, 2018
भारत को पहले क्वार्टर में सातवें, 14वें और 15वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉनर्र मिले जिसका टीम फायदा नहीं उठा सकी. वहीं अमेरिका ने 11वें मिनट में मैदानी गोल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अमेरिका के लिए यह गोल पाओलिनो माग्वाक्स ने किया. दूसरे क्वार्टर में अमेरिका को 18वें, 28वें और 30वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले. लेकिन उसकी खिलाड़ी इसे गोल में भुनाने में नाकाम रहीं. हालांकि भारतीय टीम भी 19वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर का भी फायदा नहीं उठा सकी और पहला हाफ 1-0 से अमेरिका के नाम रहा.
दूसरे हाफ में भारत ने बेहतरीन वापसी की. 31वें मिनट में मिले पांचवे पेनल्टी कॉर्नर को कप्तान रानी रामपाल ने गोल में बदलकर भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.चौथा और निर्णायक क्वार्टर दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम हो गया. 47वें मिनट में भारत को छठा पेनल्टी कॉर्नर मिला जो बेकार चला गया. भारतीय खिलाड़ियों ने अपना आक्रमण जारी रखा, लेकिन कोई गोल नहीं हो सका.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.