साउथ कोरिया के प्योंगचांग में चल रहे विंटर (शीतकालीन) ओलिंपिक के छठे दिन छह स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें अल्पाइन स्कीइंग, बैथालॉन, ल्यूज, नॉर्डिक कम्बाइंड, स्नोबोर्ड और स्पीड स्केटिंग के मेडल इवेंट होंगे.
जियो टीवी भारत में इन खेलों के प्रसारण के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के साथ मिलकर काम कर रहा है , जिससे भारत में मौजूद करोड़ों जियो टीवी यूजर्स इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं. जियो टीवी ने यूजर्स की सुविधा के लिए कई एक्सक्लूसिव चैनल बनाए हैं. जिससे 24 x7 इन खेलों का पूरा प्रसारण देखा जा सके. इसके अलावा एक सेवन डे कैच अप फीचर भी दिया है. इससे यूजर्स को यह सुविधा है कि अगर वो किसी मैच को दोबारा देखना चाहें तो देख सकें. साथ ही हाइलाइट्स और रिपीट प्रोग्रामिंग भी की जा रही है.
कब और कहां 2018 शीतकालीन ओलिंपिक होंगे?
साउथ कोरिया के प्योंगचांग शहर में 9 फरवरी से 25 फरवरी तक
कब और कहां देख सकते हैं?
ओलिंपिक की लाइव कवरेज भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे से जियो टीवी, ओलिंपिक चैनल और ओलिंपिक के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको विंटर ओलिंपिक से जुड़े अपडेट्स सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट