फेडरर ने पिछले साल फाइनल में मारिन चिलिच को हराकर रिकॉर्ड आठवां खिताब जीता था. इससे वह टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज चैंपियन भी बने थे. यह जीत उन्हें पूरे क्लेकोर्ट सत्र में नहीं खेलने के बाद मिली थी और यही रणनीति उन्होंने इस बार भी अपनायी है. इस बीच इस 37 वर्षीय स्विस खिलाड़ी ने राफेल नडाल को रिकॉर्ड 11वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने हुए देखा जो अब विंबलडन में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. विंबलडन की लगतार दो बार चैंपियन रही सेरेना की गैरमौजूदगी में पिछले साल स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा सेरेना की बहन वीनस विलियम्स को शिकस्त देकर चैंपियन बनी थी.
सेरेना 18वीं बार विंबलडन में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट के 150वें साल में वह अपना आठवां विंबलडन खिताब जीतना चाहेगी. सेरेना ने हाल ही में फ्रेंच ओपन के जरिए पहला ग्रैंड स्लैम खेला था जहां कंधे की चोट कारण उन्हें चौथे दौर के मुकाबले से पहले ही टूर्नामेंट से हटना पड़ा था. इस मैच में उनका सामना पुरानी प्रतिद्वंद्वी मारिया शारापोवा से होना था. वहीं चोट के कारण करीब 11 महीने टेनिस से दूर रहे दो बार के विंबलडन विजेता एंडी मर्रे को पुरुष सिंगल्स में कोई वरीयता नहीं दी गई. मर्रे का कोर्ट में उतरना अभी तक तय नहीं है.
रोमानिया की फ्रेंच ओपन विजेता सिमोना हालेप को महिला सिंगल्स में शीर्ष एवं डेनमार्क की कैरोलाइन वोज्नियाकी को दूसरी वरीयता दी गई है जबकि आठ बार के विंबलडन विजेता रोजर फेडरर को पुरुष सिंगल्स में शीर्ष और मौजूदा फ्रेंच ओपन विजेता राफेल नडाल को दूसरी वरीयता मिली है.
टूर्नामेंट के सिंगल्स वर्ग में भारतीय दरोमदार युकी भांबरी होगा जो अभियान की शुरूआत पुराने प्रतिद्वंद्वी इटली के थॉमस फाबियानो के खिलाफ मैच से करेंगे. इस मेजर ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के डबल्स मुकाबलों के ड्रॉ में छह भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. युकी इटली के इस खिलाड़ी के खिलाफ तीन बार खेले हैं लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी है. पिछली बार दोनों खिलाड़ियों का सामना नॉटिंघम चैलेंजर प्रतियोगिता 2017 में हुआ था. पहली बार डबल्स में उतरेंगे छह भारतीय
डबल्स में, शायद पहली बार छह भारतीय खिलाड़ियों को ग्रैंडस्लैम में खेलने का मौका मिल रहा है. डेब्यू कर रहे विष्णु वर्धन और श्रीराम बालाजी अपने अभियान की शुरूआल वेस्ले कुल्लोफ और मार्कस डेनियल के खिलाफ करेंगे. रोहन बोपन्ना और उनके फ्रांसिसी साथी एडवर्ड रोजर-वेसेलिन की 12वीं वरीय जोड़ी का सामना एलेक्स डि मिनौर और जॉन मिलमैन से होगा. पूरव राजा और फैबराइस मार्टिन की जोड़ी पहले दौर में दुसान लाजोविच और मिर्जा बेसिक के खिलाफ कोर्ट में उतरेगी. लगातार दूसरी बार विंबलडन खेल रहे बाएं हाथ के जीवन नेदुनचेझियान और उनके अमेरिकी जोड़ीदार ऑस्टिन क्राजिसेक की जोड़ी पहले दौर में सैंडर अरेंड्स और माटवे मिडेलकूप की जोड़ी से भिड़ेंगी. दिविज शरण और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार अर्टेम सिताक का सामना राडू अलबोट और मालेक जॉजिरी से होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.