live
S M L

वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी यह रेसलर

चौबीस साल की इस पहलवान ने चोट के कारण लंबे समय बाद शानदार वापसी करते हुए गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स और जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था

Updated On: Jan 18, 2019 11:25 AM IST

Bhasha

0
वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी यह रेसलर

भारत की टॉप रेसलर विनेश फोगाट को प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कारों में नामांकित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई जिनका आयोजन यहां 18 फरवरी को किया जाएगा.

चौबीस साल की इस पहलवान ने चोट के कारण लंबे समय बाद शानदार वापसी करते हुए गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स और जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. उन्हें ‘लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर (साल में वापसी करने वाली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी)’ की श्रेणी में नामांकित किया गया है.

हरियाणा की इस पहलवान को 2016 ओलिंपिक खेलों की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल के दौरान घुटने के जोड़ में चोट लगने के बाद स्ट्रेचर में लिटाकर बाहर ले जाया गया था, उन्हें अमेरिकी टूर चैंपियनशिप के विजेता गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ इसमें नामांकित किया गया है जिन्होंने पांच साल के बाद अपना पहला टूर्नामेंट जीता है.

इनके अलावा जापान के फिगर स्केटर युजुरू हानयू, कनाडा के स्नोबोर्डर मार्क मैकमोरिस, अमेरिका के महान स्की रेसर लिंडसे वोन और नेदरलैंड्स के पैरालंपिक चैंपियन बिबियन मेंटल स्पी को भी इसमें नामांकित किया गया है.

पिछली बार भारतीय खेलों ने 2004 लॉरियस विश्व खेल पुरस्कारों में तब यह उपलब्धि हासिल की थी जब भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के बावजूद एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर ‘लॉरियस स्पोर्ट फोर गुड अवॉर्ड’ साझा किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi