live
S M L

यूएस ओपन: महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं वीनस विलियम्स

वीनस ने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की 13वीं रैंकिंग की पेट्रा क्विटोवा को 6-3 3-6 7-6 (7-2) से दी मात

Updated On: Sep 06, 2017 03:20 PM IST

FP Staff

0
यूएस ओपन: महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं वीनस विलियम्स

अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. वीनस ने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की 13वीं सीड पेट्रा क्विटोवा को 6-3 3-6 7-6 (7-2) से हरा दिया.

महिला सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में वीनस ने सुआरेज को 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी थी. वीनस इस सीजन में लय में हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन के फाइनल तक का सफर तय किया था. जहां उन्हें  सेरेना विलियम्स और गार्बाइन मुगुरुजा से हार का सामना करना पड़ा था.

सेमीफाइनल में अमेरिकी स्टार वीनस का मुकाबला 24 साल की हमवतन सोलेन स्टीफेंस से होगा. इससे पहले वीनस ने 2000 और 2001 में यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम जीत चुकी है. और इस बार भी जीतने के इरादे से कोर्ट पर उतरेगी. अगर वो फाइनल जीत जाती है तो यह वीनस का तीसरा ग्रेंड स्लैम होगा.

वीनस विलियम्स ,सेरेना विलियम्स की बहन है. सेरेना हाल ही में माँ बनी है. जिसकी जानकारी वीनस ने ही दी थी. वीनस ऐसी टेनिस खिलाडी है जो 23वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं वह यूएस ओपन में 20 साल पूरे कर चुकी हैं और वो सेमीफाइनल के इस सफर को आगे ले जाते हुए टूर्नामेंट में जीत दर्ज़ करना चाहेंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi