live
S M L

यूएस ओपन 2017: मेडिसन कीज को हराकर स्‍लोन स्‍टीफंस ने जीता वुमंस सिंगल्स का खिताब

स्‍लोन स्‍टीफंस ने जीता अपना पहला ग्रैंडस्‍लैम खिताब

Updated On: Sep 10, 2017 09:20 AM IST

FP Staff

0
यूएस ओपन 2017: मेडिसन कीज को हराकर स्‍लोन स्‍टीफंस ने जीता वुमंस सिंगल्स का खिताब

बाएं पैर की चोट के कारण करीब 11 माह तक  बाहर रहने के बाद जुलाई में ही टेनिस में वापसी करने वाली अमेरिका की स्‍लोन स्‍टीफंस ने प्रतिष्ठित यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप का महिला वर्ग का खिताब जीत लिया है. उन्‍होंने खिताबी मुकाबले में हमवतन खिलाड़ी मेडिसन कीज को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से मात दी

इसके साथ ही महिला वर्ग में 15 साल बाद अमेरिका को विलियम्स बहनों से  कोई और नया ग्रैंडस्लैम चैंपियन मिल गया. आखिरी बार 2002 में जेनिफर कैप्रियाती ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था. पुरुष सिंगल्स की बात करें, तो 2003 में अमेरिका के एंडी रोड्रिक ने यूएस ओपन चैंपियन चैंपियन रहे थे.

बाएं पैर में चोट के कारण करीब 11 महीने कोर्ट से दूर रहीं स्टीफंस ने सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन वीनस विलियम्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम पर कब्जा करने वाली पांचवीं गैरवरीय खिलाड़ी बन गईं. स्टीफेंस को 3,700,000 यूएस डॉलर (236652000.00 रु.) की इनामी राशि मिली.

यूएस ओपन के लिहाज से बात की जाए तो स्‍टीफंस से पहले महिला वर्ग में गैरवरीयता प्राप्‍त खिलाड़ी के रूप में खिताब जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी किम क्लिस्‍टर्स हैं जिन्‍होंने रिटायरमेंट से वापसी करने के बाद वर्ष 2009 में यह खिताब जीता था.

फाइनल के दौरान स्‍टीफंस ने केवल छह बेजा गलतियां कीं जो उनकी प्रतिद्वंद्वी कीज की 30 के मुकाबले बेहद कम रहीं. 1976 में क्रिस एबर्ट के इवोन गुलोगंग को हराने के बाद यह यूएस ओपन चैंपियनशिप का ऐसा पहला फाइनल रहा जिसमें कीज किसी एक सेट में कोई भी गेम जीतने में नाकाम रहीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi