live
S M L

US open 2018: प्री क्‍वार्टर में टॉप 10 की सिर्फ तीन खिलाड़ी

ओस्‍तापेंको, एंजेलिक कर्बर, कैरोलिन गार्सिया और पेत्रा क्वितोवा उलटफेर की शिकार

Updated On: Sep 02, 2018 02:26 PM IST

FP Staff

0
US open 2018: प्री क्‍वार्टर में टॉप 10 की सिर्फ तीन खिलाड़ी

रूसी स्टार मारिया शारापोवा ने 10वीं वरियता प्राप्त येलेना ओस्तापेंको  को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. ओस्‍तापेंको के अलावा शीर्ष 10 में शामिल एंजेलिक कर्बर, कैरोलिन गार्सिया और पेत्रा क्वितोवा को तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा. शारापोवा की इस टेनिस कोर्ट पर नाइट मैचों में यह लगातार 22वीं जीत है. उन्होंने 2017 की फ्रेंच ओपन विजेता को एकतरफा मुकाबले में 6-3, 6-2 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. चौथे दौर में शारापोवा का सामना स्पेन की कार्ला सुआरेज नावार्रो से होगा, जिन्होंने फ्रांस की छठीं वरियता कैरोलिन गार्सिया को 5-7, 6-4, 7-6 हराकर उलटफेर किया.

Czech Republic's Petra Kvitova waves as she walks onto the court for her 2018 US Open women's round 3 tennis match against Belarus's Aryna Sabalenka on September 1, 2018 in New York. / AFP PHOTO / Don EMMERT

उलटफेर का शिकार होने वाली जर्मनी की चौथी वरियता प्राप्त एंजलिक कर्बर भी शामिल हैं. यूएस ओपन का खिताब 2016 में जीतने वाली इस खिलाड़ी को स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा ने 3-6, 6-3, 6-3 से हराया. चौथे दौर में सिबुलकोवा का सामना मेडिसन कीज से होगा, जिन्होंने सर्बिया की एलेक्सान्द्र कुरुनिच से पहला सेट गवांने के बाद 4-6, 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की. दो बार की विबंलडन चैम्पियन पांचवी वरियता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा को बेलारूस की 20 वर्षीय खिलाड़ी अर्याना सबालेंका ने सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से शिकस्त दी और अब उनका सामना प्री-क्वार्टर में जापान की नाओमी ओसाका से सामना होगा.

यूएस ओपन से विश्व नंबर एक सिमोना हालेप और रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज कैरोलिन वोज्नियाकी पहले ही बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में शीर्ष 10 रैंकिंग में शामिल सिर्फ तीन खिलाड़ी ही चौथे दौर में जगह बना सकी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi