पोकेमॉन ,निंजा हथोडी, हैली किटी जैसे पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर्स के देश जापान में ओलिंपिक के लिए शुभंकर चुनने की बात हो तो जाहिर सी बात है कि शुभंकर सुपरहीरो ही होगा. बुधवार को 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए शुभंकर चुना गया और इन शुभंकर को किसी बड़े अधिकारियों ने नहीं बल्कि वहां के लाखों स्कूली बच्चों ने चुना.
We’re pleased to introduce the #Tokyo2020 Games Mascots! The Olympic Mascot is inspired by a fusion of tradition with modern innovation, the Paralympic Mascot by nature and the supernatural powers that make Japan distinct. They’d like to say hello! https://t.co/0FYIsGPzjF pic.twitter.com/hn7qhe0AXM
— Tokyo 2020 (@Tokyo2020) February 28, 2018
नीली धारियों, हिरण जैसी आंखें और नुकीले कान और सुपर पावर वाले इस शुभंकर को अभी कोई नाम नहीं दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि जुलाई या अगस्त के करीब इस शुभंकर का नामकरण होगा.
दो हजार में चुना गया ये सुपर हीरो इस शुभंकर का टोक्यो ओलिंपिक की पहचान बनना आसान नहीं था. लाखों बच्चों को अपनी तरफ खींच पाना वाकई मुश्किल था और इस शुभंकर ने सामने पहली चुनौती थी कि 2,042 व्यक्तिगत और ग्रुप के जमा डिजाइन में से अंतिम तीन में जगह बना, जिसमें वह सफल रहा.
Voting for the #Tokyo2020 mascots at elementary schools closes today. Thank you for all your votes – the winning mascot design will be announced live on February 28th on Facebook and YouTube! https://t.co/Z7D2wjaUE3 pic.twitter.com/gtPADPS9rq
— Tokyo 2020 (@Tokyo2020) February 22, 2018
एक्सपर्ट ने इसे अंतिम तीन में चुना और पूरे देश भर के लाखों बच्चों के सामने वोटिंग के लिए रख दिया और बच्चों ने ए विकल्प चुना. शुभंकर की इस जोड़ी को एक लाख से भी ज्यादा वोट मिले.
खास पावर है इन शुभंकर की जोड़ी में
नीले और सफेद रंग के शुभंकर स्पेशल पावर को वर्णित करता है. इन शुभंकरों के पास न्याय की एक मजबूत भावना है. वहीं गुलाबी और सफेद रंग का पैरालिंपिक शुभंकर का डिजाइन खिले हुए चैरी के फूलों से प्रभावित है. ये अंदर की ताक और एक नेक दिल को प्रदर्शित करता है.
इस डिजाइनर ने मारी बाजी
हजारों शुभंकरों में से जिस सुपर हीरो ने बाजी मारी, उसको बनाने वाले है रियो तानीगुची, तानीगुची कैलिफोर्निया से स्नातक है और करेक्टर डिजाइन का काम करते हैं. तानीगुची ने बुधवार को कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे क्या कहे, वे अभी खाली है. इस खबर की जानकारी उनकी पत्नी ने उन्हें दी.
फीलाइन था रियो ओलिंपिक का शुभंकर
रियो ओलिंपिक का शुभंकर पील रंग का फीलाइन था बिल्ली जैसा जानवर, जिसने ब्राजील के वन्य जीवन का प्रतिनिधित्व किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.