थाईलैंड की रनर खेमजिरा लोंगसानन का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद असली हीरो कहने लगा है. इन्होंने काम ही कुछ ऐसा किया है. दरअसल मैराथन धाविका खेमजिरा एक मैराथन में दौड़ रही थी और 12 किमी की रेस के बाद इन्हें रास्ते के किनारे एक छोटा सा पपी दिखा, जो शायद खो गया था. धावकों के पैरों के बीच आकर पपी चोटिल न हो जाए, इसीलिए खेमजिरा ऐसे समय में पपी को बचाने के लिए जहां एक एक सेकंड की कीमत थी. लेकिन उन्होंने जीत हार की परवाह किए बिना उस पपी को उठा लिया और फिर बाकी बची 19 किमी की रेस को उन्होंने पपी को गोद में लेकर ही पूरा किया.
चोम्बुंग मैराथन 20 जनवरी को वेस्टर्न थाइलैंड में आयोजित हुई थी. जहां खेमजिरा ने उस पपी को बचाया. मैराथन के दौरान जहां सभी धावक उस पपी को अनदेखा कर रहे थे, वहीं इस धाविका ने रूककर देखा आसपास कोई घर भी नहीं हैं और शायद उसे छोड़ा गया था. इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वह बाकी बची हुई रेस उस पपी के साथ ही पूरी करेंगी. अपनी रेस के दौरान एक जगह उन्होंने पपी को बाकी चीजों से बचाने के लिए तौलिए के ढक दिया. अपने नए दोस्त के साथ फिनिशिंग लाइन क्रॉस करने के बाद खेमजिरा ने एक फोटो शेयर की, जिसमें पपी उनके फिनिशर मेडल के साथ कार की सीट पर बैठा है. थाईलैंड की यह धाविका उस पपी को अपने साथ घर ले आई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.