live
S M L

आईएसएसएफ विश्व कप: एक अंक से फाइनल में पहुंचने से चूकी तेजस्विनी सावंत

तेजस्विनी सावंत ने काॅमनवेल्‍थ गेम्‍स में गोल्‍ड मेडल पर निशाना लगाया था

Updated On: Apr 27, 2018 05:00 PM IST

FP Staff

0
आईएसएसएफ विश्व कप: एक अंक से फाइनल में पहुंचने से चूकी तेजस्विनी सावंत

हाल ही में हुए कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में गोल्‍ड मेडल जीतने वाली भारतीय निशानेबाज तेजस्विनी सावंंत महज एक अंक से आईएसएसएफ विश्‍व कप में 50 मीटर थ्री पोजीशन स्‍पर्धा के फाइनल के लिए क्‍वालिफाई करने से चूक गई. सत्र के इस दूसरे वर्ल्‍ड कप में चीन और रूस का दबदबाा जारी रहा. सावंत  क्वालीफिकेशन मेंं 1167 अंक से 12वें स्थान पर रहीं.

यूक्रेन की अन्ना इलाना ने 1168 अंक से आठवां और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान हासिल किया, जिन्होंने 57 ‘इनर 10’ लगाए, जबकि तेजस्विनी के 61 ‘इनर 10’ रहे. चीन ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता, जिससे वह कुल चार पीले तमगों से तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.

टूर्नामेंट में चीन और रूस का दबदबा जारी रहा, जिन्होंने कुल 13 में से सात स्वर्ण अपने नाम किए, जबकि छह पीले तमगे मेजबान कोरिया, आस्ट्रेलिया, इटली, स्लोवाकिया, फिनलैंड और बेलारूस के नाम रहे. भारत की ओर से केवल शहजार रिजवी ही पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का सिल्‍वर मेडल जीत सके हैं, जिससे देश 10वें स्थान पर है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi