साल 2008 आईपीएल के आगाज के साथ ही फिल्म स्टार्स का खेलों के साथ जो कनेक्शन शुरू हुआ था वह अब भी बरकरार ही. 10 साल पहले अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री प्रीति जिंटा के आईपीएल की टीमों को खरीदने के बाद कई फिल्म स्टार्स ने अगल-अलग खेलों में कई टीमें खरीदीं और अब इस फेहरिस्त मे एक और नाम जुड़ गया है. यह नाम है अभिनेत्री तापसी पन्नू का.
फिल्म पिंक के जरिए अपनी पहचान बनाने वाली तापसी पन्नू ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग में पुणे की टीम को खरीद लिया है. इसके साथ ही अब इस लीग यानी पीबीएल में टीमों की संख्या भी बढ़ गई है. अब इस लीग के चौथे सीजन में कुल 9 टीमें हिस्सा लेंगीं.
तापसी पन्नू की टीम का नाम पुणे सेवन एसेज होगा. इस मौके पर बीएआई के अध्यक्ष और पीबीएल चेयरमैन हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘बैडमिंटन बीते कुछ वर्षों में देश में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेल के रूप में उभरा है. इस दिशा में पीबीएल का अहम योगदान रहा है.’
पीबीएल का आगामी सीजन 22 दिसम्बर से अगले साल 13 जनवरी तक खेला जाएगा. इसका आयोजन पांच शहरों मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरू में होगा. मुंबई में इस सीजन का उदघाटन होगा.
पीबीएल की टीम खरीदने के बाद बाद पन्नू ने कहा, ‘मैंने शुरुआत में बैडमिंटन खेला है और इस खेल के प्रति मेरा खास लगाव है. मैंने हमेशा चाहा है कि मैं बड़े पैमाने पर इस खेल से जुडूं और लीग के जरिए मेरी यह इच्छा पूरी हो रही है. मुझे विश्वास है कि पुणे सेवन एसेज एक बेहतरीन टीम के तौर पर उभरेगी.’
'आलोचना' में उनकी किताबें पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद आदि मशहूर हैं
जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के मेरठ तक महसूस किए गए
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, लगता है मानो हम किसी 7 Star Hotel में आ गए हैं. सब कुछ स्पेशल है. कुछ भी साधारण नहीं है. इस बंगले की सजावट और रख-रखाव पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं