live
S M L

Syed Modi Badminton 2018 : समीर, सायना, कश्यप और प्रणीत की आसान जीत, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी अंतिम आठ में पहुंच गई है

Updated On: Nov 22, 2018 06:55 PM IST

FP Staff

0
Syed Modi Badminton 2018  : समीर, सायना, कश्यप और प्रणीत की आसान जीत, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय विश्व सुपर टूर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के लिए गुरुवार अच्छा दिन रहा. लखनऊ में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा, पूर्व चैंपियन सायना नेहवाल, पारूपल्ली कश्यप और बी. साई प्रणीत ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

तीन बार की विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त सायना ने क्वालीफायर अमोलिका सिंह सिसौदिया को 21-14, 21-9 से हराया, जबकि 2012 और 2015 के चैंपियन कश्यप ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खालिक को 9-21, 22-20, 21-8 से पराजित किया.

Lucknow: India's Parupalli Kashyap in action against the Indonesia's Firman Abdul Kholik (unseen) at Syed Modi International Badminton Championships in Lucknow, Thursday, Nov 22, 2018. Kaskyap beat his rival 09-21, 22--20, 21-8. (PTI Photo/Nand Kumar) (PTI11_22_2018_000112B)

तीसरी वरीयता प्राप्त समीर ने चीन के झाओ जुनपेंग को 22-20 21-17 से हराया और अब वह चीन के झोउ जेकी से भिड़ेंगे. ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता सायना का अगला मुकाबला हमवतन रितुपर्णा दास से होगा, जिन्होंने श्रृति मुंदादा को 21-11, 21-15 से पराजित किया. कश्यप आठवीं वरीयता थाईलैंड के सिटीकोम थॉमसन से भिड़ेंगे.

चौथी वरीयता प्राप्त बी साई प्रणीत ने इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो को 21-12, 21-10 से हराया और अब वह चीन के लु ग्वांग्झू से भिड़ेंगे. छठी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी ने शुभंकर डे को 21-13 21-10 से पराजित किया. महिला सिंगल्स में साई उत्तेजिता राव चुक्का ने हमवतन रेशमा कार्तिक 21-12, 21-15 से हराया. उनका सामना पूर्व ओलिंपिक चैंपियन और सातवीं वरीयता प्राप्त ली झुरेई से होगा.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी अंतिम आठ में पहुंच गई है. उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में हमवतन शिवम शर्मा और पूर्विशा एस राम को 12-21, 21-14, 21-15 से पराजित किया.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi