अक्सर यूरोपीय देशों जाने वाले भारतीय एथलीटेस को वीजा मिलने में हो रही परेशानियों की खबरें सामने आती है और इस बार यह वाकिया भारत के जूनियर साइकिलिस्ट्स के साथ हुआ है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे चार जूनियर भारतीय साइकिल खिलाड़ियों और दो सहयोगी स्टाफ के वीजा आवेदन को मेजबान स्विट्जरलैंड ने नकार दिया है. भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) के मुताबिक यह स्थिति कोई नई बात नहीं है. उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में मामला सुलझ जाएगा. यह चैंपियनशिप 15 से 19 अगस्त तक होनी है.
स्विस दूतावास ने बिलाल अहमद दर, गुरप्रीत सिंह, नमन कपिल और वेंकप्पा शिवप्पा के आवेदन 20 जुलाई को अस्वीकृत कर दिए जिससे खिलाड़ियों को झटका लगा है. इन चार खिलाड़ियों के साथ कोच अमर सिंह और मैकेनिक मनोज साहू के वीजा आवेदन भी खारिज कर दिए गए हैं.
सीएफआई के महासचिव ओंकार सिंह ने कहा है, ‘ स्विस दूतावास के साथ वीजा समस्या नई बात नहीं है. हमने आयोजकों से मिले आमंत्रण पत्र , विमान टिकट और होटल बुकिंग की जानकारी को साझा किया था. हमें नहीं पता कि उन्हें और कौन सा दस्तावेज चाहिए.’ उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ दूतावास में अपील करेंगे जिससे मामला सुलझने की उम्मीद है.
सीएफआई ने वर्ल्ड चैंपियनशिप की ऑर्गनाइजिंग कमेटी को भी इसकी इत्तिला कर दी है और उनसे दखल की मांग की है. अगर ऑर्दनाइजिंग कमेटी के दखल के बाद भी मसला नहीं सुलझता है तो फिर खेल मंत्रालय को गुजारिश की जाएगी.
(एजेंसी इनपुटके साथ)
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.