live
S M L

सुशील कुमार और दिव्या काकरान ने कुश्ती विश्व चैंपियनशिप से नाम वापस लिया

सुशील कुमार की जगह जीतेंद्र कुमार विश्व चैंपियनशिप में भाग लेंगे, जबकि दिव्या की जगह नवजोत कौर भाग लेंगी

Updated On: Sep 12, 2018 12:04 AM IST

FP Staff

0
सुशील कुमार और दिव्या काकरान ने कुश्ती विश्व चैंपियनशिप से नाम वापस लिया

दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार ने फॉर्म में ना होने और एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान ने चोट के कारण अक्टूबर में बुडापेस्ट में होने वाली कुश्ती विश्व चैंपियनशिप ने अपना नाम वापस ले लिया है. सुशील के एशियाई खेलों के क्वालिफिकेशन दौर में हार के बाद से ही उनके भविष्य को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.हो सकता है कि इसके साथ ही उनके करियर का समापन भी हो जाए.

दिव्या काकरान के घुटने में चोट है. दोनों ने भारतीय कुश्ती संघ को अपने फैसले से अवगत करा दिया है. सुशील कुमार की जगह 74 किलो भार वर्ग में जीतेंद्र कुमार विश्व चैंपियनशिप में भाग लेंगे.वहीं दिव्या की जगह 68 किलो भार वर्ग में नवजोत कौर भाग लेंगी.

एशियाई खेलों में सुशील कुमार को 74 किग्रा वर्ग में बहरीन के एडम बातिरोव से उलटफेर का सामना करना पड़ा था. सुशील पहले पीरियड में 2-1 से बढ़त बनाए थे, लेकिन बहरीन के पहलवान ने मजबूत वापसी करते हुए भारतीय प्रशंसकों को शांत कर दिया था. इस हार से निश्चित तौर पर सुशील को करारा झटका लगा, क्योंकि इन खेलों में स्वर्ण पदक जीतना उनका सपना था. उसके बाद से ही भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi