live
S M L

पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को मिला पहला गोल्ड

जैवलिन थ्रो में 60.36 मीटर के प्रदर्शन से जीता स्वर्ण

Updated On: Jul 15, 2017 02:55 PM IST

Bhasha

0
पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को मिला पहला गोल्ड

भाला फेंक खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर ने 2017 आईपीसी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पहला पदक दिलाया.

पैरलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झझारिया की गैरमौजूदगी में सुंदर ने 60.36 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सोने का तमगा अपने नाम किया और विश्व चैंपियन बने. सुंदर रियो 2016 में तकनीकी कारणों से डिस्क्वालीफाई हो गए थे.

स्पर्धा के बाद सुंदर ने कहा, ‘रियो के बाद मैं काफी निराश था क्योंकि मैंने कड़ी मेहनत की थी लेकिन प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाया. इसके बाद मेरा मनोबल गिर गया था लेकिन प्रतियोगिता में इस तरह की वापसी से मैं काफी खुश हूं. मैंने विश्व चैंपियनशिप के लिए भी कड़ी मेहनत की थी लेकिन उतनी नहीं जितनी मैंने रियो के लिए की थी.’

जैवलिन थ्रो फेंक एफ 48 स्पर्धा में 18 साल के रिंकू ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया. रोहतक का यह खिलाड़ी रियो में पांचवें स्थान पर रहा था लेकिन उन्होंने पैरालिंपिक के अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार करते हुए 55 .12 मीटर के साथ चौथा स्थान हासिल किया और मामूली अंतर से भारत के लिए एक और पदक जीतने से चूक गया.

पुरुष एफ 57 शॉर्टपुट स्पर्धा में वीरेंद्र धनखड़ ने 13 .62 मीटर के साथ चौथा स्थान हासिल किया.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi