शनिवार को शुरू हुए सुल्तान अजलन शाह कप 2018 में भारत की शुरुआत हार के साथ हुई. मलेशिया के इपोह के अजलन शाह स्टेडियम में भारत और अर्जेंटीना के बीच खेले गए मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारत को 2-3 से मात मिली. भारत की ओर से दोनों गोल अमित रोहिदास ने किए.
भारत ने शुरुआत से आक्रमक खेल दिखाया. पहले क्वार्टर में कई हमले किए लेकिन वह अर्जेंटीना के सख्त डिफेंस को तोड़ नहीं पाई. पहले क्वार्टर में भारत अर्जेंटीना के ऊपर हावी दिखाई दी. बॉल पॉजेशन के मामले में भारत विरोधी टीम से आगे रही. पहला क्वार्टर के आखिरी पांच मिनट में अर्जेंटीना को पहला पेनल्टी गोल मिला लेकिन भारतीय टीम के अच्छे डिफेंस के कारण वह गोल करने में नाकाम रही. इसके थोड़ी देर बाद ही अर्जेंटीना को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार बिना कोई गलती किए गोंजालो पेया ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाकर गोंजालो ने दूसरा गोल दाग दिया.
FT. Argentina take the spoils in the opening match of the 27th Sultan Azlan Shah Cup on 3rd March, but India's encouraging performance showed signs of grit as they fought back from two goals down and kept the pressure on till the end.#IndiaKaGame #INDvARG #SultanAzlanShahCup pic.twitter.com/6IRt3NEiDW
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 3, 2018
भारत को भी दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वरुण कुमार उसका फायदा नहीं उठा पाए. भारत को पहली सफलता मिली 26वें मिनट में जब अमित रोहिदास ने लगातार मिले तीसरे पेनल्टी कॉर्नर में गोल करके भारत का खाता खोला. इसके बाद अर्जेंटीना ने लगातार हमले किए लेकिन वह सफल नहीं हुई. 32वें मिनट में एक बार फिर अमित रोहिदास ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाकर भारत को बराबरी पर ला दिया. बारिश के कारण खेल रुकने से पहले गोंजालो ने अपना तीसरा गोल करते हुए एक बार फिर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
बारिश के बाद एक बार फिर खेल शुरू हुआ लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर पाई. भारत ने आखिरी वक्त में गोल करने की कोशिश की पर वह नाकाम रहे. अर्जेंटीना ने मैच 3-2 से अपने नाम किया.
ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर शुक्रवार 27 अप्रैल 2018 को सुबह 10 बजे जारी हो सकता है
बीआरडी कॉलेज में हुए बच्चों की मौत के मामले में डॉ कफील खान 2 सितंबर 2017 से ही गोरखपुर के एक जेल में बंद हैं
येदियुरप्पा के सामने कांग्रेस ने एक निगम सदस्य जीबी मालतेश को उतारा है, जिन्हें लोग गोनी मालतेश भी बुलाते हैं
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी नक्सली पिछले लगभग आठ साल से नक्सली संगठन में सक्रिय थे
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी