live
S M L

Strandja Memorial Boxing: कड़े मुकाबले में जीत हासिल कर क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे सोलंकी

सोलंकी के अलावा नमन तंवर ने भी अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया है

Updated On: Feb 17, 2019 03:23 PM IST

FP Staff

0
Strandja Memorial Boxing: कड़े मुकाबले में जीत हासिल कर क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे सोलंकी

कॉमनवेल्थ गेम्‍स के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट गौरव सोलंकी के बुल्‍गारिया में चल रहे स्‍ट्रांजा मेमोरियल मुक्‍केबाजी टूर्नामेंट में अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सोलंकी के अलावा 91 किग्रा में नमन तंवर ने भी अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया है. 52 किग्रा के प्री क्‍वार्टर फाइनल में सोलंकी ने कजाखस्‍तान के अनवर मुजापारोव को 3-2 से हराया और अब उनका सामना उज्बेकिस्‍तान के फेजोव कुदोनयाजर से होगा. वहीं कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट 19 साल के नमन तंवर ने पोलैंड के माइकल सोजिन्‍स्‍की को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हराया. क्‍वार्टर फाइनल में उनका सामना उक्रेन के सेरही होर्सकाव से होगा.

जहां भारत को दोनों वर्ग में जीत मिली, वहीं 64 किग्रा में अंकुश दाहिया को हार का सामना करना पड़ा. दाहिया को मैसेडोनिया के जेसिन लामा ने एक मिनट से भी कम समय में हराया. पूरे मुकाबले में लामा भारतीय खिलाड़ी पर हावी दिखे, जिस वजह ने रैफरी ने बीच में ही मुकाबला रोक दिया. गौरव सोलंकी ने शुरुआती राउंड में सोलंकी ने अमेरिका के अब्राहम पेरेज को हराकर अपने अभियान का आगाज किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi