हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
चार सालों में सिमोना हालेप को ग्रैंड स्लैम विजेता बनाने से लेकर दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनाने के बाद कोच डेरेन काहिल उनसे अलग हो गए हैं. हालेप के कोच डेरेन ने इंस्टाग्राम पर हालेप के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा कि वह पारिवारिक कारणों के चलते 2019 में टेनिस से ब्रेक लेंगे.
आॅस्ट्रेलिया के इस 53 साल के कोच ने जून में फ्रेंच ओपन में हालेप को उनका पहला ग्रैंडस्लैम जीतने में मदद की थी और साल के अंत में उन्होंने शीर्ष रैंकिंग भी हासिल की. इन दोनों की जोड़ी चार साल से चली आ रही थी. काहिल इससे पहले लेटन हेविट और आंद्रे अगासी जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को भी कोचिंग दे चुके हैं. काहिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि सिमोना और मैं 2019 में अपनी साझेदारी बरकरार नहीं रखेंगे, जो पूरी तरह से मेरे पारिवारिक कारणों से है.
उन्होंने कहा कि काफी सोचने और विचार करने के बाद मैंने यह फैसला लिया कि महत्तपूर्व पड़ाव की ओर बढ़ रहे मेरे बच्चों का साथ देने के लिए 12 माह के लिए कोचिंग से ब्रेक लूंगा. उन्होंने हालेप को शानदार चार साल के लिए धन्यवाद कहा. जवाब में हालेप ने ट्वीट किया कि आपकी कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए धन्यवाद, डेरेन काहिल. मैं भाग्यशाली थी कि आप मेरे साथ थे और हमारी यात्रा कितनी अच्छी रही.
काहिल ने यह भी साफ किया कि वह कोचिंग से ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन 2019 में वह आॅस्ट्रेलियन ओपन, विबंलडन और यूएस ओपन में ईएसपीएन के साथ काम करेंगे.