live
S M L

Shooting World Cup: वर्ल्ड कप और बोर्ड एग्जाम के बीच फंसा युवा चैंपियन शूटर!

16 साल के सौरभ चौधरी से है मेडल के साथ साथ ओलिंपिक कोटा जीतने की उम्मीद

Updated On: Feb 09, 2019 05:24 PM IST

FP Staff

0
Shooting World Cup: वर्ल्ड कप और बोर्ड एग्जाम के बीच फंसा युवा चैंपियन शूटर!

हाल के वक्त में जिन भारतीय युवा शूटर्स ने इंटरनेशनल स्तर पर सनसनी मचाई है उनमें सौरभ चौधरी भी एक है. 16 साल की उम्र में ओलिंपिक में रिकॉर्ड-तोड़ गोल्ड के साथ साथ एशियाड में भी गोल्ड मेडल जीतने वाले सौरभ चौधरी को भारत का उभरता हुआ शूटर माना जाता है.

20 फरवरी से दिल्ली में शुरू हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में सौरभ से भी मेडल के साथ साथ ओलिंपिक कोटा हासिल करने की उम्मीद की जा रही है.

इन तमाम उम्मीदों के बीच सौरभ एक अलग ही तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं. दरअसल शूटिंग वर्ल्ड कप की तारीखों के साथ साथ यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखें भी शुरू हो रही हैं.

ऐसे में सौरभ के सामने परेशानी यह है कि वह देश को मेडल दिलाने की तैयारी करें या फिर खुद को 10वीं की कक्षा में पास कराने की.

अमर उजाला के मुताबिक सौरभ दोनों ही परीक्षाओं में शामिल होने का फैसला किया है. वह दिन में अपनी शूटिंग के हुनर का तराशेंगे और रात को अपनी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई करेंगे.

सौरभ को यकीन है कि वह इन दोनों ही इम्तिहानों में कामयाब रहेंगे. सौरभ इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के सबसे युवा शूटर हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi