live
S M L

शूटिंग वर्ल्ड कप : अनीष और नीरज रैपिड फायर पिस्टल के फाइनल की दौड़ में

15 साल के अनीष स्पर्धा के पहले क्वालिफाइंग राउंड के बाद तीसरे स्थान पर चल रहे हैं

Updated On: Mar 08, 2018 05:03 PM IST

FP Staff

0
शूटिंग वर्ल्ड कप : अनीष और नीरज रैपिड फायर पिस्टल के फाइनल की दौड़ में

भारत के युवा अनीष भानवाला और नीरज कुमार मेक्सिको के गुआदालाजारा में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं. पहली बार सीनियर विश्व कप में हिस्सा ले रहे 15 साल के अनीष स्पर्धा के पहले क्वालिफाइंग राउंड के बाद तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. इस स्पर्धा में 2016 ओलंपिक के तीन पदक विजेता भी हिस्सा ले रहे हैं.

राष्ट्रीय ट्रायल के दौरान हाल में इस स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले अनीष ने प्रीसिजन ट्रायल में 300 में से 294 अंक जुटाए. रियो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता चीन के युएहोंग ली भी 294 अंक के साथ दूसरे, जबकि पिछले साल नई दिल्ली विश्व कप फाइनल्स के रजत पदक विजेता फ्रांस के क्लेमेंट बेसाग्वे 295 अंक के साथ शीर्ष पर हैं.

नीरज भी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में

अनीष के सीनियर साथी नीरज भी 291 अंक के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में हैं. इस स्पर्धा में दो क्वालिफाइंग स्तरों में शीर्ष छह स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी पदक दौड़ में शामिल हो पाएंगे. रैपिड फायर चरण और फाइनल गुरुवार (भारतीय समयानुसार देर रात) को होगा.

14वें स्थान पर रही चेनाई और सीमा की जोड़ी 

बुधवार को सिर्फ ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा का फाइनल हुआ. इस स्पर्धा में काइनान चेनाई और सीमा तोमर की भारतीय जोड़ी 132 अंक जुटाकर 14वें स्थान पर रही. भारत फिलहाल तीन स्वर्ण और चार कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर चल रहा है.

(एजेंसी  इनपुट के साथ)

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi