हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
दुनिया की पूर्व नंबर एक और भारत की स्टार निशानेबाज हीना सिद्धू ने बुधवार को राष्ट्रीय चयन ट्रायल एक और दो में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफाइंग विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. टी1 ट्रायल में क्वालिफिकेशन में हीना ने 587 स्कोर अंक हासिल किया और 319 निशानेबाजों में शीर्ष पर रही. इस साल गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमलवेल्थ गेम्स की 25 मीटर पिस्टल की गोल्ड मेडलिस्ट और 10 मीटर की एयर पिस्टल की सिल्वर मेडलिस्ट हीना का यह स्कोर ओलिंपिक और विश्व चैंपियन ग्रीस की एना कोराकाकी के विश्व रिकॉर्ड के बराबर है. एना ने रियो ओलिंपिक में 25 मीटर पिस्ट का गोल्ड और 10 मीटर एयर पिस्टल का ब्रॉन्ज मेडल जीता था. हिना इस साल एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल का ब्रॉन्ज मेडल भी जीतने में सफल रही थी.
वहीं यूथ ओलिंपिक चैंपियन मनु भाकर 579 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रही. हालांकि वह वीमन 10 मीटर पिस्टल इवेंट में यूथ वीमन और जूनियर वीमन में शीर्ष पर रहीं. राजस्थान के दिव्यांश सिंह पंवार और गुजरात की हेमा केसी ने उलटफेर किए. दिव्यांश ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सीनियर पुरुष, युवा पुरुष और जूनियर पुरुष तीनों स्पर्धाओं का गोल्ड मेडल जीता. वहीं हेमा ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में महिला विश्व चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट अंजुम मोदगिल को पछाड़ा. पेंमबा तमांग मैंस 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशर राउंड में शीर्ष पर रहे. गुरप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
भाषा इनपुट के साथ