live
S M L

रंग लाई धवन की तीन साल की मेहनत, सोशल मीडिया पर धवन ने दिखाया नया टैलेंट

धवन ने इसी साल एक और वीडियो डालकर इस बारे में बताया था कि वह बांसुरी बजाना सीख रहे हैं

Updated On: Jan 09, 2019 09:26 AM IST

FP Staff

0
रंग लाई धवन की तीन साल की मेहनत, सोशल मीडिया पर धवन ने दिखाया नया टैलेंट

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर चल रहे शिखर धवन इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इन्ही फुरसत के पलों में धवन ने अपने फैंस को अपना खास टैलेंट दिखाया जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए. अपने बल्ले से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देने वाले यह बल्लेबाज कुछ अलग ही रंग में दिखाई दिया. शिखर धवन सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक बार फिर बांसुरी बजाते दिख रहे हैं. शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो डालते हुए लिखा, 'Hoping to hit the right notes in the new year!' (नए साल में वह फोकस्ड रहना चाहते हैं).

View this post on Instagram

Hoping to hit the right notes in the new year!  #tuesdaythoughts #flute #music

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

धवन बिलकुल किसी प्रोफेशनल की तरह दिख रहे हैं. धवन ने इसी साल एक और वीडियो डालकर इस बारे में बताया था कि वह बांसुरी बजाना सीख रहे हैं.

इस वीडियो के साथ धवन ने कैप्शन में लिखा, ‘हाय दोस्तों, मैं कुछ शेयर करना चाहता हूं, जो कि मेरे दिल के बेहद करीब है और मेरी लाइफ का दूसरा पहलू भी है. पिछले तीन सालों से मैं बांसुरी (मेरा पसंदीदा वाद्ययंत्र) बजाना सीख रहा हूं. मुझे मेरे गुरु वेणुगोपाल जी से सीखने का सौभाग्य मिला है। लेकिन अब भी मुझे लंबा रास्ता तय करना है.. लेकिन खुशी की बात ये है कि मैंने शुरुआत कर दी है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi