live
S M L

टोक्यो ओलिंपिक : टेबल टेनिस में पदक जीतने को लेकर क्या कहा शरत कमल ने

Table tennis : शरत कमल का मानना है क्वालीफाई करना मुश्किल है, लेकिन अगर जगह पक्की कर ली गई तो पदक जीतना संभव है

Updated On: Feb 14, 2019 10:31 PM IST

Bhasha

0
टोक्यो ओलिंपिक : टेबल टेनिस में पदक जीतने को लेकर क्या कहा शरत कमल ने

स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल का मानना है 2020 टोक्यो ओलिंपिक की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल है, लेकिन अगर जगह पक्की कर ली गई तो पदक जीतना संभव है. शरत ने पिछले साल एशियन गेम्स में मनिका बत्रा के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था. टोक्यो खेलों में पहली बार मिक्स्ड डबल्स को ओलिंपिक का हिस्सा बनाया गया है.

शरत ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पदक (ओलिंपिक पदक) जीतने के लिए मिक्स्ड डबल्स हमारा सबसे बड़ा मौका है. पहले मैंने और मनिका ने एशियन गेम्स में अच्छा किया. मुझे लगता है कि ओलिंपिक खेलों से मुश्किल इन खेलों की क्वालीफाइंग प्रक्रिया है.’

ये भी पढ़ें- SA vs SL, 1st Test : साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन ने हासिल किया खास मुकाम

उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि ओलिंपिक में सिर्फ 16 टीमें हैं इसलिए आप प्री क्वार्टर फाइनल से शुरुआत करेंगे. अगर आप तीन मैच जीतते हो तो पदक जीत जाओगे, लेकिन वहां तक पहुंचने की राह अधिक मुश्किल है.’

ये भी पढ़ें- ISL 2018-19 : फेरान कोरोमिनास का डबल, एटीके को हरा गोवा दूसरे स्थान पर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi