live
S M L

Senior National Badminton : लक्ष्य सेन और सौरव वर्मा ने किया विजयी आगाज

असम के लिए पहले दिन अच्छी खबर आई. उसके पांच खिलाड़ी पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे

Updated On: Feb 12, 2019 10:34 PM IST

FP Staff

0
Senior National Badminton : लक्ष्य सेन और सौरव वर्मा ने किया विजयी आगाज

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को पहला इंटर स्टेट-इंटर जोनल खिताब दिलाने के बाद युवा स्टार लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को गुवाहाटी में शुरू हुई योनेक्स सनराइज 83वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप (Senior National Badminton) में विजयी शुरुआत की है.

एशियाई जूनियर चैंपियन लक्ष्य को भारत के सबसे बड़े घरेलू आयोजन में 14वीं सीड मिली है. उन्होंने राहुल पटेल को 28 मिनट में 21-13, 21-13 से हराते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली है. अगले दौर में सेन का सामना विपुल सैनी से होगा, जो इससे पहले एक बार सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. दो बार के पूर्व चैंपियन सौरव वर्मा (पीएसपीबी) ने भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. सौरव ने जयाप्रगाशम वीए, को 21-10, 21-8 से हराया.

Saurabh Verma in action

नेशनल चैंपियनशिप के पहले दिन नौ कोर्ट पर 250 मैच खेले गए. असम के लिए पहले दिन अच्छी खबर आई. उसके पांच खिलाड़ी पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे. इनमें इमाम सोनोवाल प्रमुख हैं. सोनोवाल ने जम्मू-कश्मीर के राधव डोगरा को 21-9, 21-3 से हराया और अब वह सौरव वर्मा का सामना करेंगे.

ये भी पढ़े- विजय शंकर ने कहा, धोनी की तरह मैच का समापन करना चाहता हूं

असम के ओरिजीत चालिहा ने गुजरात के विशाल दवे को 21-14, 21-18 से हराया, जबकि रितुपर्णा बोरा ने पश्चिम बंगाल के अनिर्बान मंडल को 21-5, 21-18 से हराया. महिला सिंगल्स में मेघना बोरा मोर्चाना ने नगालैंड की एकमाल्या को 21-9, 21-14 से हराया, जबकि सुजेन बी. को गोवा की यास्मिन सैयद के खिलाफ जीत मिली. यास्मिन रिटायर्ड हर्ट हुईं.

अन्य मैचों में 2018 में घाना इंटरनेशल टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाले हर्षील दानी ने पूर्व विश्व जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक विजेता सिरिल वर्मा को 23-21, 21-17 से हराया और तीसरे दौर में प्रवेश किया. अरिंताप दासगुप्ता को अनय शिरपुरकर ने 21-8, 21-54 से हराया. जबकि राहुल यादव ने करण चौधरी को 21-17, 21-6 से पराजित किया. आर्यमान टंडन ने विद्यासागर सलाम को 21-6, 21-6 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया.

ये भी पढ़े- अमित भंडारी को पीटने वाले अनुज डेढा पर आजीवन प्रतिबंध लगाने को तैयार डीडीसीए

मिक्स्ड डबल्स में मनु अत्री और मनीषा के. ने मोहित तिवारी और स्मृति नागरकोटी को 21-5, 21-6 से हराया. जम्मू-कश्मीर के राघव डोगरा और रूपल आनंग ने सिक्किम के रेवाश राय और ताषी चौदेन गुरुंग को 21-12, 21-15 से हराया. एएआई की जीत में अहम किरदार निभाने वाले श्लोक रामचंद्रन ने अपनी साथी मिथला यूके के साथ खेलते हुए अक्षित महाजन और अनुपमा उपाध्याय को 21-12, 21-19 से हराया और तीसरे दौर का टिकट कटाया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi