एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को पहला इंटर स्टेट-इंटर जोनल खिताब दिलाने के बाद युवा स्टार लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को गुवाहाटी में शुरू हुई योनेक्स सनराइज 83वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप (Senior National Badminton) में विजयी शुरुआत की है.
एशियाई जूनियर चैंपियन लक्ष्य को भारत के सबसे बड़े घरेलू आयोजन में 14वीं सीड मिली है. उन्होंने राहुल पटेल को 28 मिनट में 21-13, 21-13 से हराते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली है. अगले दौर में सेन का सामना विपुल सैनी से होगा, जो इससे पहले एक बार सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. दो बार के पूर्व चैंपियन सौरव वर्मा (पीएसपीबी) ने भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. सौरव ने जयाप्रगाशम वीए, को 21-10, 21-8 से हराया.
नेशनल चैंपियनशिप के पहले दिन नौ कोर्ट पर 250 मैच खेले गए. असम के लिए पहले दिन अच्छी खबर आई. उसके पांच खिलाड़ी पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे. इनमें इमाम सोनोवाल प्रमुख हैं. सोनोवाल ने जम्मू-कश्मीर के राधव डोगरा को 21-9, 21-3 से हराया और अब वह सौरव वर्मा का सामना करेंगे.
ये भी पढ़े- विजय शंकर ने कहा, धोनी की तरह मैच का समापन करना चाहता हूं
असम के ओरिजीत चालिहा ने गुजरात के विशाल दवे को 21-14, 21-18 से हराया, जबकि रितुपर्णा बोरा ने पश्चिम बंगाल के अनिर्बान मंडल को 21-5, 21-18 से हराया. महिला सिंगल्स में मेघना बोरा मोर्चाना ने नगालैंड की एकमाल्या को 21-9, 21-14 से हराया, जबकि सुजेन बी. को गोवा की यास्मिन सैयद के खिलाफ जीत मिली. यास्मिन रिटायर्ड हर्ट हुईं.
अन्य मैचों में 2018 में घाना इंटरनेशल टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाले हर्षील दानी ने पूर्व विश्व जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक विजेता सिरिल वर्मा को 23-21, 21-17 से हराया और तीसरे दौर में प्रवेश किया. अरिंताप दासगुप्ता को अनय शिरपुरकर ने 21-8, 21-54 से हराया. जबकि राहुल यादव ने करण चौधरी को 21-17, 21-6 से पराजित किया. आर्यमान टंडन ने विद्यासागर सलाम को 21-6, 21-6 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया.
ये भी पढ़े- अमित भंडारी को पीटने वाले अनुज डेढा पर आजीवन प्रतिबंध लगाने को तैयार डीडीसीए
मिक्स्ड डबल्स में मनु अत्री और मनीषा के. ने मोहित तिवारी और स्मृति नागरकोटी को 21-5, 21-6 से हराया. जम्मू-कश्मीर के राघव डोगरा और रूपल आनंग ने सिक्किम के रेवाश राय और ताषी चौदेन गुरुंग को 21-12, 21-15 से हराया. एएआई की जीत में अहम किरदार निभाने वाले श्लोक रामचंद्रन ने अपनी साथी मिथला यूके के साथ खेलते हुए अक्षित महाजन और अनुपमा उपाध्याय को 21-12, 21-19 से हराया और तीसरे दौर का टिकट कटाया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.