live
S M L

मां बनने के बाद बदला सानिया का अवतार, पहली बार जिम में आई नजर

सानिया ने 30 अक्टूबर को हैदराबाद में बेटे को जन्म दिया था, सानिया और शोएब के बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक है

Updated On: Nov 17, 2018 03:04 PM IST

FP Staff

0
मां बनने के बाद बदला सानिया का अवतार, पहली बार जिम में आई नजर

भारतीय टेनिस दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने इन दिनों अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही है. मां बनने के बाद अब वह वापस अपने खेल की ओर ध्यान देना चाहती हैं और इसके लिए अपनी फिटनेस पर काम करना उन्होंने शुरू कर दिया है.सानिया मिर्जा इस शुरुआत के लिए अपने जन्मदिन को चुना.

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने हाथ में डंबल ले रखे हैं. फोटो शेयर करते हुए सानिया ने कैप्शन में लिखा है, 'कल मैं कई हफ्तों/महीनों बाद जिम गई. मैं उस बच्चे की तरह एक्साइटेड थी जो किसी कैंडी शॉप पर खड़ा हो. कहीं से तो शुरुआत करनी थी तो क्या ना मेरे जन्मदिन वाले दिन से.'

सानिया ने 30 अक्टूबर को हैदराबाद में बेटे को जन्म दिया था. सानिया और शोएब के बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक है. प्रेगनेंसी के बाद से सानिया मिर्जा टेनिस कोर्ट से दूर हैं. फिलहाल सानिया अपने पति और परिवार के साथ क्वॉलिटी समय बिता रही हैं. हाल ही में शोएब मलिक ने सानिया और अपने बच्चे के साथ विक्त बिताने के लिए भी टी-10 लीग से अपना नाम वापस ले लिया था

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi