14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर जबसे हमला हुआ तबसे कई बड़े सेलीब्रेटी अपने सोशल मीडिया से इसकी निंदा कर चुके हैं. कई लोगों ने मदद की पेशकश भी की है. हालांकि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की सोच इससे अलग है. उन्हें लगता है कि सोशल मीडिया पर हमले को लेकर हर कोई गुस्सा जाहिर करे ऐसा जरूरी नहीं है.
पुलवामा में इस हमले में देश के 40 जवान से भी ज्यादा शहीद हो गए. इस दौरान सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेडिशनल तस्वीरें शेयर कर रही थीं. जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ था जिसके बाद उन्होंने यह पोस्ट डाला.
We stand united #PulwamaAttack pic.twitter.com/Cmeij5X1On
— Sania Mirza (@MirzaSania) February 17, 2019
सानिया ने ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपनी सोच लोगों के सामने रखी. उन्होंने लिखा, 'यह पोस्ट उन लोगों के लिए है, जो सोचते हैं कि मशहूर हस्तियों के रूप में हमें किसी हमले की निंदा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर करनी चाहिए, यह साबित करने के लिए कि हम देशभक्त हैं और हमें देश की परवाह है. क्यों? क्योंकि हम सेलेब्स हैं.और आप में से कुछ ऐसे निराश व्यक्ति हैं, जिनके पास अपने गुस्से को निकालने के लिए कोई टारगेट नहीं है तो नफरत फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.' सानिया ने आगे लिखा, 'मैं अपने देश के लिए खेलती हूं, देश के लिए पसीना बहाती हूं और इसी तरह मैं अपने देश की सेवा करती हूं और साथ ही अपने CRPF के जवानों और उनके परिवार के साथ खड़ी हूं.'
इसके बाद सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान दोनों ही और से लोगों ने जवाब देना शुरू कर दिया. कई भारतीय फैंस को उनकी शांति की अपील पंसद आई, वहीं कुछ लोगों का कहना था कि उन्हें पाकिस्तान का नाम लिखना चाहिए था और इसकी निंदा करनी चाहिए थी.
Yup right....well.said
— Hala (@Hala60052769) February 17, 2019
Hope one day
हालांकि लोगों ने सानिया को ट्रोल किया क्योंकि उन्होंने कहा कि सानिया ने पूरी पोस्ट में कहां भी पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है.At least u should have named Pakistan in this tweet.Even government has named Pakistan,everybody is not speaking gibrish,everyone is hurt and that's why we expect that the people on pedestal should at least condemn these attacks.Don't forget u r a daughter of india first.Jai hind
— Ajay Chauhan (@AjayCha45139667) February 17, 2019Ma'am, u r right but in your letter u didn't mention anything against Pakistan. We r not questioning ur patriotism but what about Pak. U wrote such a big letter but was there no space for 7 letters - Pakistan ????
— सिंधु (@ImKrSindhu) February 17, 2019But you can't say anything about Pakistan's support behind this attack... Pakistan's support to terrorism... Why..?
— SHAILESH PRAJAPATI (@SHAILSAI) February 17, 2019Madam very smartly penned article about terrorism but sorry to say you missed to use Pakistan name in this whole clarification..Why not throw some light on tge Terror factory Pakistan..
— Amit Srivastava (@amitlovesakshat) February 17, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.