live
S M L

Malaysia Masters 2019: मारिन की 'रफ्तार' से सेमीफाइनल हारीं सायना, टूर्नामेंट से हुईं बाहर

40 मिनट तक चले इस मैच में मारिन पूरी तरह हावी दिखाई दी और कहीं भी सायना को मैच में पूरी तरह आने का मौका नहीं दिया

Updated On: Jan 19, 2019 12:08 PM IST

FP Staff

0
Malaysia Masters 2019: मारिन की 'रफ्तार' से सेमीफाइनल हारीं सायना, टूर्नामेंट से हुईं बाहर

साल के पहले अहम बैडमिंटन टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में सायना नेहवाल की हार के साथ भारतीय चुनौती खत्म हो गई. सायना नेहवाल को सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन कैरोलिना मैरिन ने 21-16,21-13 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया. 40 मिनट तक चले इस मैच में मारिन पूरी तरह हावी दिखाई दी और कहीं भी सायना को मैच में पूरी तरह आने का मौका नहीं दिया.

पहले गेम में सायना ने अंक हासिल करके शुरुआत की और मारिन को पूरी तरह खुलने का मौका ना देनी की कोशिश की. मारिन ने इसके बाद अपने तेज रफ्तार के अंदाज में खेलना शुरू किया और 9-9 से स्कोर बराबर किया. हालांकि इसके बाद मारिन ने पहले ब्रेक तक सायना को आर कोई अकं नहीं दिया और स्कोर 11-9 कर दिया. ब्रेक के बाद सायना ने कमबैक की कोशिश की और कुछ अच्छे समैश के साथ स्कोर 14-13 कर लिया. सायना के इसके बाद मारिन के ड्रॉप शॉट्स से परेशान रही और इसी के चलते कई गलतियां भी की. मारिन ने इसकी बदौलत पहला गेम 21-16 से अपने नाम किया.

कैरोलिना vमारिन को तापसी पन्नु की टीम पुणे 7 एसेज ने 70 लाख रुपए में टीम के साथ जोड़ा है

दूसरे गेम में स्पेन की इस खिलाड़ी ने सायना को मैच में आने का मौका ही नहीं दिया. मारिन ने ज्यादातर रैली को बैकलाइन पर ड्रॉप शॉट्स खेलकर खत्म किया जोकि मैच में सायना की कमजोरी बन चुके थे. मारिन की रफ्तार के सामने सायना को पॉजिशनिंग का समय ही नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण वह अंक जुटाने में नाकामयाब रही. मारिन ने अंत में कुछ पॉवरफुल बॉडी स्मैश खेले और अंत में 21-13 से दूसरे गेम के साथ-साथ मैच भी जीत लिया. मारिन फाइनल में प्रवेश कर गईं जहां उनका मुकाबला फाइनल में उनका सामना रतचनोक इंतनोन और गोह जीन वई के बीच के विजेता के साथ होगा. इससे पहले भारत के किदांबी श्रीकांत भी जापान के सानवो से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi