इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंटमें सायना नेहवाल को शुक्रवार को सेशन के दूसरे सेमीफाइनल में पहुंचने में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा जबकि किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मैच से हारकर बाहर हो गए हैं. पिछले हफ्ते मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंची आठवीं वरीयता प्राप्त सायना ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-7 21-18 से मात देकर वीमंस सिगल्स के अंतिम चार में प्रवेश किया.
Really played well today happy with my performance against the superb fighter chochuwong...21-7 21-18 ..looking forward for the semifinals tomorrow #indonesiamasterssuper500 #jakarta #istorasenayan ...good to know that it’s my 9 th semifinal appearance #IndonesiaOpen pic.twitter.com/Tu72x64PDn
— Saina Nehwal (@NSaina) January 25, 2019
कॉमनवेल्थ खेलों की दो बार की चैंपियन का सामना अब चीन की दो खिलाड़ियों ही बिंगजियाओ और चेन जियाओजिन के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल मैच की विजेता से होगा. श्रीकांत हालांकि क्वार्टरफाइनल में स्थानीय खिलाड़ी और एशियाई खेलों के चैंपियनयन जोनाथन क्रिस्टी से 18-21 19-21 से हार गए. वह इस तरह सत्र के दूसरे क्वार्टरफाइनल में बाहर हुए.
सायना ने जोरदार शुरुआत की और 11-4 की बड़ी लीड बना ली. सायना पूरे मुकाबल में हावी रहीं वहीं श्रीकांत कहीं भी अपने विरोधी पर भारी पड़ते नजर नहीं आए. इस मैच में श्रीकांत ने कई अनफोर्स्ड एरर की जिनका खामयिजा उन्हें टूर्नामेंट बाहर होकर चुकाना पड़ा.
(इनपुट भाषा)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.