live
S M L

हैदराबाद में सायना और कश्‍यप ने दी शादी की पार्टी, देखें तस्‍वीरें

शादी के दो दिन बाद हैदराबाद में रिसेप्‍शन आयोजित हुआ

Updated On: Dec 17, 2018 11:14 AM IST

FP Staff

0
हैदराबाद में सायना और कश्‍यप ने दी शादी की पार्टी, देखें तस्‍वीरें

भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और परुपल्‍ली कश्यप 14 दिसंबर को एक दूजे के हुए. इस स्‍टार कपल का वेडिंग रिसेप्‍शन 16 दिसंबर को हैदराबाद के एक होटल हुआ. दोनों ने शादी जितनी सादगी से की थी, पार्टी भी वैसी ही रही. सायना और कश्‍यप सब्‍यसाची के आउटफिट में नजर आए.

View this post on Instagram

A post shared by Sunil Hatwal (@sun_hwr143) on

View this post on Instagram

A post shared by Atul Sikrai (@atulsikrai) on

View this post on Instagram

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) on

समारोह हैदराबाद के नोवोटल होटल में आयोजित हुआ. गौरतलब है कि सायना और कश्‍यप की मुलाकात पुलेला गोपीचंद की बैडमिंटन एकेडमी में हुई थी और यहीं से दोनों की दोस्‍ती शुरू हुई, जो समय के साथ प्‍यार में बदली. अब लंबे समय तक रिश्‍ते में रहने के बाद इस कपल ने इसे नाम दे दिया. वेडिंग रिसेप्‍शन हो चुका है और अब दोनों ही जल्‍द कोर्ट पर वापसी कर सकते हैं. सायना ने कुछ समय पहले कश्‍यप के साथ अपने रिश्‍ते का खुलासा करते हुए कहा था कि 20 दिसंबर से वह प्रीमियर बैडमिंटन लीग में व्‍यस्‍त हो जाएंगी और फिर उसके बाद 2020 में होने वाले टोक्‍यो ओलिंपिक के क्‍वालिफायर्स शुरू हो जाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi