live
S M L

All England Badminton: ताइ जु की पहेली में फिर उलझी सायना

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी से 37 मिनट में सायना को मात दी

Updated On: Mar 08, 2019 06:11 PM IST

Bhasha

0
All England Badminton: ताइ जु की पहेली में फिर उलझी सायना

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का शुक्रवार को ताइवान की ताइ जु यिंग से हारकर ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में सफर भी समाप्त हो गया.

सायना को 10 लाख डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी से 37 मिनट के मुकाबले में 15-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच 20 मुकाबले में सायना सिर्फ पांच में ही जीत दर्ज कर सकी है. ताइ जु यिंग ने इस भारतीय के खिलाफ लगातार 13 मैचों में जीत के साथ कुल 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं.

उन्होंने सायना पर पहले गेम में 11-3 की बढ़त कायम कर ली, लेकिन सायना इसके बाद 12 में से 9 अंक जीत स्कोर को 14-12 करने में सफल रही. ताइ जु यिंग हालांकि अपनी बढ़त को 20-13 करने के बाद गेम अपने नाम करने में सफल रही.

ताइ जु यिंग का दमदार खेल दूसरे गेम में भी जारी रहा और उन्होंने 11-8 की बढ़त हासिल की. उनके शॉट का सायना जवाब दे रही थी जिससे स्कोर 17-15 और फिर 19-19 हुआ. ताइ जु यिंग ने इसके बाद लगातार दो अंक बनाकर गेम और मैच अपने नाम कर लिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi