बोर्ड एग्जाम का सीजन शुरू हो गया है. जिसमें देश के कई स्टार खिलाड़ी भी जुटे हुए हैं. हालांकि खिलाडि़यों की सबसे बड़ी चुनौती इन दिनों एग्जाम और करियर के बीच तालमेल बैठाने हो रही है. हिमा दास जहां इन दोनों को संभालने के लिए 100 किमी का सफर तय कर रही है तो वही अब निशानेबाज मनु भाकर और विजयवीर सिद्धू टूर्नामेंट और एग्जाम साथ- साथ होने के कारण थोड़े परेशान हैं.
निशानेबाज ने हालांकि इस परेशानी का हल निकालने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने सीबीएसई को पत्र लिखकर नई तारीख देने के लिए कहा. साईं ने बारहवीं बोर्ड एग्जाम के दो विषय के लिए दोनों निशानेबाजों को नई तारीख देने की मांग की. दरअसल मनु और विजयवीर 25 मार्च के दो अप्रैल एशियाई एयरगन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और उसी दौरान उनके एग्जाम भी होने हें. साइ के अनुसार इन निशानेबाजों के परिवार ने उनसे आग्रह किया था कि वें सीबीएसई अधिकारियों से दो विषयों की नई तारीख देने का अनुरोध करें. पिछले साल अनीश भानवाल के लिए भी साइ ने उनकी दसवीं परीक्षा के लिए ऐसा ही अनुरोध किया था.16 साल की मनु का एक एग्जाम 25 और दूसरा 30 मार्च को है, जो टूर्नामेंट के बीच में होगा. वहीं विजयवीर का एक एग्जाम 29 और दूसरा 30 मार्च को होना है. बयान में कहा गया कि साइ को उम्मीद है कि सीबीएसई बोर्ड दोनों निशानेबाजों को एग्जाम की नई तारीख देगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.