live
S M L

फेडरर को रोकने वाले गार्ड के कायल हुए तेंदुलकर, कहा- आमतौर पर नहीं दिखता ऐसा

तेंदुलकर ने कहा कि गार्ड ने रोकने के बाद फेडरर की जो प्रतिक्रिया रही, उससे सम्मान और बढ़ गया

Updated On: Jan 21, 2019 09:01 AM IST

FP Staff

0
फेडरर को रोकने वाले गार्ड के कायल हुए तेंदुलकर, कहा- आमतौर पर नहीं दिखता ऐसा

दुनिया के दिग्गज टेनिस रोजर फेडरर का सफर ऑस्ट्रेलियन ओपन में खत्म हो गया, लेकिन उन्होंने बताया है कि वह अब उनकी नजर दूसरे ग्रैंड स्लैम पर है. हालांकि इस उम्र में भी खेल को लेकर उनके हौंसले की दीवानी तो पूरी दुनिया है, लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर किसी और कारण से उनके कायल हो गए हैं और कहा कि फेडरर के लिए सम्मान भी बढ़ गया है. यही नहीं तेंदुलकर उस गार्ड के भी कायल हो गए हैं, जिन्होंने फेडरर को ड्रेसिंग रूम में जाने से रोक दिया था. दरअसल दो दिन पहले फेडरर को सिक्योरिटी गार्ड में ड्रेसिंग रूम में जाने से रोक दिया था, क्योंकि उनके पास एक्रीडिटेशन कार्ड नहीं था. इस बाद 20 बार के ग्रैड स्लैम विजेता को खुद की पहचान साबित करने के लिए बाहर की इंतजार करना पड़ा. इसके बाद उनके मेंटर आए और उन्होंने गार्ड को फेडरर का कार्ड दिखाया. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके इस काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि गार्ड ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई और गार्ड के रोकने पर जिस तरह से फेडरर ने अपनी प्रतिक्रिया दी, वह भी सराहनीय है. इस तरह की कार्रवाई आज के समय में आम नहीं हैं और यह फेडरर जैसे महान खिलाड़ियों के प्रति सम्मान बढ़ाते हैं.

प्री क्वार्टरफाइनल में फेडरर को 20 साल के स्टेफनास सिसिपास ने 6-7,7-6,7-5,7-6 से हराकर लगातार तीसरी बार यहां खिताब जीतने के उनके सपने को तोड़ दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi