live
S M L

सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन: भारत के शुभंकर ने किया बड़ा उलटफेर, 45 मिनट में लिन डैन को किया बाहर

शुभंकर ने प्री क्‍वार्टर फाइनल में चाइनीज खिलाड़ी को कड़े मुकाबले में हराया

Updated On: Nov 02, 2018 10:02 AM IST

FP Staff

0
सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन: भारत के शुभंकर ने किया बड़ा उलटफेर, 45 मिनट में लिन डैन को किया बाहर

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी शुभंकर डे ने सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर करते हुए पांच बार के वर्ल्‍ड चैंपियन और ओलिंपिक चैंपियन लिन डैन को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया. शुभंकर ने लिन डैन को 22-20, 21-19 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.

दुनिया के 64वें नंबर के शुभंकर ने मौजूदा 12वें नंबर के खिलाड़ी लिन डैन को 45 मिनट में शिकस्त दी. हालांकि शुभंकर के सामने डैन की चुनौती को पहले से ही कांटे का माना जा रहा था और मुकाबला भी कुछ वैसा ही देखने को मिला. दोनों के बीच एक एक अंक के लिए काफी कड़ा संघर्ष हुआ. पहले गेम में एक बार तो गेम डैन के खाते में जाता दिख रहा था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दो अंक अपने नाम करके पहला गेम जीत लिया. पहला गेम के संघर्ष को देखने के बाद दूसरे गेम में भी वैसे ही टक्‍कर का अंदाजा लग गया था. दो हफ्ते पहले ही किदांबी श्रीकांत ने भी डेनमार्क ओपन में लिन डैन को हराया था.

कॉमनवेल्‍थ  गेम्‍स के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट पारूपल्ली कश्यप ने स्थानीय खिलाड़ी एलेक्सजेंडर रूवर्स को 21-14, 21-12 से शिकस्त दी. क्वार्टरफाइनल में शुभंकर का सामना इंग्लैंड के सातवें वरीय टोबी पेंटी से होगा जबकि कश्यप की भिड़ंत फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से होगी. जहां पुरुष सिंगल में भारत का दिन अच्‍छा रहा , वहीं युगल में भारत को निराशा मिली. युगल में भारतीय चुनौती पेश कर रहे अरूण जार्ज और संयम शुक्ला की जोड़ी और एम आर अर्जुन और श्लोक रामचंद्रन को हार का मुंह देखना पड़ा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi