live
S M L

सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन: 35 मिनट में ही शुभंकर ने जीत लिया खिताब

शुभंकर ने इंग्लैंड के ओसेफ को फाइनल में केवल 34 मिनट में 21-11, 21-14 से पराजित किया

Updated On: Nov 05, 2018 04:03 PM IST

FP Staff

0
सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन: 35 मिनट में ही शुभंकर ने जीत लिया खिताब

शानदार लय में चल रहे भारत के शुभंकर डे पांचवीं वरीयता प्राप्‍त राजीव ओसेफ को सीधे गेम में हराकर सार्लोरलक्‍स ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया. गैरवरीयता प्राप्त शुभंकर ने इंग्लैंड के ओसेफ को फाइनल में केवल 34 मिनट में 21-11, 21-14 से पराजित किया. पहली बार ओसेफ के खिलाफ खेल रहे शुभंकर को पहले गेम में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.
उन्होंने लगातार सात अंक बनाकर यह गेम अपने नाम किया. दूसरे गेम में 37वीं रैंकिंग के ओसेफ ने 64वीं रैंकिंग के भारतीय के खिलाफ अच्छी वापसी की और लगातार पांच अंक बनाए, लेकिन शुभंकर जल्द ही संभल गए और खिताब जीतने में सफल रहे. शुभंकर ने कहा कि यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
 शुभंकर ने इस टूर्नामेंट के प्री क्‍वार्टर फाइनल में खिताब के मजबूत दावेदार माने जा रहे ओलिंपिक चैंपियन चीन के लिन डैन को हराकर तहलका मचा दिया था. उन्‍होंने लिन डैन को 22-20, 21-19 से हरा दिया था.  इसके बाद क्‍वार्टर फाइनल में  इंग्‍लैंड के टोबी पेंटी को मात्र 32 मिनट में सीधे गेम में 21-16, 21- 9 से हराया था. भारतीय खिलाड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में रेन पेंग्‍बो को 1 घंटे 8 मिनट तक तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में उन्‍होंने पेंग्‍बो को 21-18, 11-21, 24-22 से हरा खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था.
फोटो साभार ट्विटर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi