सौरभ वर्मा और ऋतुपर्णा दास सहित छह भारतीय खिलाड़ी बुधवार को रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे. एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में चुने गए आठवीं वरीयता प्राप्त सौरभ ने व्लाडीवोस्टक में खेले जा रहे 75,000 डॉलर इनामी बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स में हमवतन राहुल यादव को 23-11, 21-11 से, जबकि पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन ऋतुपर्णा ने महिला सिंगल्स में स्थानीय खिलाड़ी विक्टोरिया स्लोबोडयानयुक को 21-11, 21-18 से हराया.
सिद्धार्थ प्रताप सिंह, पांचवीं वरीयता प्राप्त शुभंकर डे, सातवीं वरीय प्राप्त मुग्धा आग्रे और वृषाली गुमादी भी सिंगल्स के प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे. हालांकि सीनियर खिलाड़ी अजय जयराम, पारूपल्ली कश्यप और आरएमवी गुरुसाईदत्त दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए.
अजय जयराम और गुरूसाईदत्त को मिली मात
शुभंकर ने अजय जयराम को रोमांचक मुकाबले में 15-21, 21-14, 21-15 से पराजित किया, जबकि चौथी वरीयता प्राप्त कश्यप को जापान के रोयतारो मारूआ के हाथों 12-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. रूस के दूसरे वरीय व्लादीमीर मलकोव ने गुरूसाईदत्त को 21-14, 21-8 से पराजित किया. सिद्धार्थ ने एक अन्य भारतीय बोधित जोशी को 21-8, 21-14, से हराया और अब उनका मुकाबला हमवतन शुभंकर से होगा. अन्य भारतीयों में प्रतुल जोशी और चिराग सेन को तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मैचों में हार झेलनी पड़ी.
उत्तेजिता राव और वैदेही चौधरी की चुनौती खत्म
महिला सिंगल्स में मुग्धा ने मलेशिया की यिन फुन लिम को 21-16, 21-19 से, जबकि वृषाली ने रूस की इलेना कोमेंद्रोवस्काजा को 21-11, 21-16 से शिकस्त दी. एशियाई खेलों की टीम में शामिल की गई साई उत्तेजिता राव चुक्का को पहला गेम जीतने के बावजूद कोरिया की बियोल लिम ली के हाथों 21-14, 15-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. वैदेही चौधरी भी आगे बढ़ने में नाकाम रहीं.
अरुण और संयम तीसरे दौर में पहुंचे
अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला भी पुरुष डबल्स के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. अरुण और संयम ने व्लादीमीर निकुलोव और आर्टम सेरपियोनोव को 21-15, 21-15 को पराजित किया.
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं