live
S M L

इंडियन वेल्स टूर्नामेंट: रोहन बोपन्ना टूर्नामेंट से बाहर

जोकोविच की जोड़ी ने 2-6, 6-3, 10-7 से मात दी.

Updated On: Mar 11, 2017 01:34 PM IST

IANS

0
इंडियन वेल्स टूर्नामेंट: रोहन बोपन्ना टूर्नामेंट से बाहर

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार पाब्लो कुएवास को बीएनपी परिबास ओपन इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा.

टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और उनके जोड़ीदार विक्टर ट्रोइस्की ने एक घंटे और छह मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में बोपन्ना और पाब्लो की जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-7 से मात दी.

बोपन्ना-पाब्लो ने इस मुकाबले की शुरुआत अच्छी की थी और पहले सेट में 6-2 से जीत हासिल की, लेकिन इसके बाद जोकोविक और विक्टर की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे सेट में 6-3 से जीत हासिल की.

इसके बाद दोनों जोड़ियों के बीच तीसरे सेट का मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें जोकोविच-विक्टर ने बढ़त लेते हुए बाजी मारी और पहले दौर का मुकाबला जीत लिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi