live
S M L

टेनिस रैंकिंग: हालेप और फेडरर अपने टॉप स्थान पर बरकरार

दूसरे नंबर पर काबिज राफेल नडाल फेडरर से काफी पीछे हैं, फेडरर के 10105 अंक हैं और वह स्पेन के राफेल नडाल से 600 अंक आगे हैं

Updated On: Mar 06, 2018 11:22 AM IST

FP Staff

0
टेनिस रैंकिंग: हालेप और फेडरर अपने टॉप स्थान पर बरकरार

एटीपी द्वारा जारी की गई रैंकिग में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला. पिछले सप्ताह रॉटर्डम ओपन का खिताब जीतने के बाद नडाल को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल करने वाले स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. दूसरे नंबर पर काबिज राफेल नडाल फेडरर से काफी पीछे हैं.

फेडरर के 10105 अंक हैं और वह स्पेन के राफेल नडाल से 600 अंक आगे हैं. 29 अक्टूबर, 2012 के बाद पहली बार शीर्ष स्थान पर पहुंचे फेडरर सबसे ज्यादा उम्र में नंबर वन बनने वाले खिलाड़ी बने थे. नडाल और तीसरे पायदान पर मौजूद क्रोएशिया के मारिन चिलिच के बीच भी अंको का काफी फासला है. चिलित नडाल से 4,600 अंक पीछे हैं. बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव चौथे और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पांचवे पायदान पर काबिज हैं.

federer

स्पेन के रॉबर्ट बॉटिस्टा अगुट ने अपने स्थान में सुधार किया है. सात पायदान की छलांग लगाकर वह 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

महिलाओं में हालेप भी नंबर एक पर बरकरार

वहीं महिलाओं में भी  रोमानिया की सिमोना हालेप ने भी अपना पहला स्थान कायम रखा है. लगातार दूसरे हफ्ते हालेप पहले स्थान पर काबिज हैं. डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी दूसरे स्थान पर हैं.

स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा तीसरे और यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना चौथे स्थान पर हैं.

चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा पांचवें, लातविया की येलेना ओस्टापेंको छठे, फ्रांस की कैरोलीना गार्सिया सातवें, अमेरिका की वीनस विलियम्स आठवें और चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा नौवें स्थान पर हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi