live
S M L

Lakme Fashion Week: डेब्यू 'मैच' में छाई पीवी सिंधु, सायना नेहवाल का भी दिखा अलग अंदाज

खेल | FP Staff | Feb 04, 2019 02:36 PM IST
X
1/ 5
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने डेब्यू मैच में पूरी तरह से विश्वास से भरी हुई नजर आई. उनका यह डेब्यू कोर्ट पर नहीं बल्कि रैंप पर था और वो भी लैक्मे फैशन वीक के रैेंप पर. फोटो साभार: लैक्मे फैशन वीक ट्वीटर हैंडल / और पीवी सिंधु इंस्टाग्राम

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने डेब्यू मैच में पूरी तरह से विश्वास से भरी हुई नजर आई. उनका यह डेब्यू कोर्ट पर नहीं बल्कि रैंप पर था और वो भी लैक्मे फैशन वीक के रैेंप पर. फोटो साभार: लैक्मे फैशन वीक ट्वीटर हैंडल / और पीवी सिंधु इंस्टाग्राम

X
2/ 5
रियो ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने लैक्मे फैशन वीक 2019 के रैंप पर डेब्यू किया. वह फुटवियर कलेक्शन द सीक्रेट गार्डन की शो स्टॉपर थीं. फोटो साभार: लैक्मे फैशन वीक ट्वीटर हैंडल से

रियो ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने लैक्मे फैशन वीक 2019 के रैंप पर डेब्यू किया. वह फुटवियर कलेक्शन द सीक्रेट गार्डन की शो स्टॉपर थीं. फोटो साभार: लैक्मे फैशन वीक ट्वीटर हैंडल से

X
3/ 5
सिंधु जब रैंप पर उतरी, तो उन्हें देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि वह पहली बार इस रैंप पर उतरी हैं. उन्होंने कहा कि वह इस रैंप पर चलने के लिए उत्साहित हैं. फोटो साभार: लैक्मे फैशन वीक ट्वीटर हैंडल से

सिंधु जब रैंप पर उतरी, तो उन्हें देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि वह पहली बार इस रैंप पर उतरी हैं. उन्होंने कहा कि वह इस रैंप पर चलने के लिए उत्साहित हैं. फोटो साभार: लैक्मे फैशन वीक ट्वीटर हैंडल से

X
4/ 5
सिंधु के अलावा भारत की एक और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल रैंप पर उतरी. सायना डिजाइनर वाणी रघुपति के लिए रैंप पर उतरी. उनकी आउटट्सि वह यह ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट काफी खूबसूरत भी नजर आ रही थी. फोटो साभार: लैक्मे फैशन वीक और सायना नेहवाल ट्वीटर हैंडल से

सिंधु के अलावा भारत की एक और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल रैंप पर उतरी. सायना डिजाइनर वाणी रघुपति के लिए रैंप पर उतरी. उनकी आउटट्सि वह यह ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट काफी खूबसूरत भी नजर आ रही थी. फोटो साभार: लैक्मे फैशन वीक और सायना नेहवाल ट्वीटर हैंडल से

X
5/ 5
सायना ने कुछ समय पहले दिन साल का अपना पहला खिताब जीता. इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब उन्होंने अपने नाम किया था. फोटो साभार: सायना नेहवाल ट्वीटर हैंडल से

सायना ने कुछ समय पहले दिन साल का अपना पहला खिताब जीता. इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब उन्होंने अपने नाम किया था. फोटो साभार: सायना नेहवाल ट्वीटर हैंडल से

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी