live
S M L

नवजोत कौर को मिलेगी सरकारी नौकरी लेकिन क्या उन्हें डीएसपी बनाएगी पंजाब सरकार!

एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला रेसलर नवजोत कौर कर चुकी हैं खुद को डीएसपी बनाने की मांग

Updated On: Mar 08, 2018 03:10 PM IST

FP Staff

0
नवजोत कौर को मिलेगी सरकारी नौकरी लेकिन क्या उन्हें डीएसपी बनाएगी पंजाब सरकार!

एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला रेसलर नवजोत कौर को पंजाब सरकार ने सरकरी नौकरी देने का फैसला किया है. पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें सरकारी नौकरी और पांच लाख रुपए देने का प्रस्ताव रखा जिसे कैबिनट ने मंजूर कर लिया.

पंजाब सरकार ने नवजोत कौर को सरकारी नौकरी देने का फैसला तो कर लिया है लेकिन सवाल यह है कि क्या उन्हें पंजाब पुलिस में डीएसपी की नौकरी दी जाएगी जिसकी मांग विपक्षी अकाली दल के नेता और खुद नवजोत कौर कर चुकी हैं.

पिछले दिन पंजाब सरकार ने क्रिकेट की दुनिया में नाम रोशन करने वाली महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को डीसीपी की नौकरी दी थी.

उसके बाद जब नवजोत ने रेसलिंग में इतिहास रचा तो उन्हें भी डीसीपी बनाए जाने की मांग उठने लगी. मेडल जीतने के बाद अपने घर पहुंची नवजोत ने पंजाब सरकार से उन्हें डीएसपी बनाए जाने की गुजारिश की थी.

साल 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद उस वक्त की अकाली दल-बीजेपी सरकार ने उन्हें कोई नौकरी ऑफर नहीं की थी जिसके उन्होंने रेलवे की नौकरी की थी.

अब देखना होगा कि पंजाब सरकार उन्हें डीएसपी की नौकरी देती है या कोई और सरकारी नौकरी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi