पुलवामा में हुए सीआरपीएफ (Pulwama Terror Attack)पर हुए आंतकी हमले में हर कोई गुस्से में हैं. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी भी बदला लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं ओलिंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने एक के बाद कई सारे ट्वीट करके अपना गुस्सा निकाला. भारत के इस स्टार पहलवान ने कहा कि देश में बहुत आस्तीन के सांप हैं. सबसे पहले जम्मू एंड कश्मीर में सेना पर पत्थर बरसाने वालों और उनका पक्ष लेने वालों का सर्वनाश होना चाहिए.
पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि उम्मीद है आपकी ये शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, हमारे देश की सेना आपका बदला जल्द लेगी। बदले की शुरुआत होनी चाहिए उन्हें गोली मार के जिन्हें आतंकवादी भटके हुए बच्चे लगते हैं। pic.twitter.com/AxqZ5wPwWU
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 15, 2019
देश में रह रहे गद्दारों को पहले ढूंढ के मारो, जिन्होंने ये हमला करवाने में मदद की है। #PulwamaAttack #BadlaKab @PMOIndia @narendramodi
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 15, 2019
जो लोग J&k में सेना पे पत्थर बरसाते हैं, और जो लोग पत्थर बाजों का पक्ष लेते हैं, ये भी आतंकवादी ही हैं, इनका भी सर्वनाश होना बहुत ज़रूरी है। बहुत आस्तीन के साँप छुपे हैं देश में #PulwamaTerroristAttack
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 15, 2019
अब इस ओर सख्त कदम उठाने का समय आ गया है। भारत देश का जो व्यक्ति आतंकवादी का पक्ष ले उसे भी गोली मार दो,अब बस यही एक रास्ता है। हिंसा का अंत बस हिंसा से ही हो सकता है।मेरे सभी शहीद वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि जय हिन्द, जय भारत @PMOIndia @narendramodi #PulwamaAttack
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 14, 2019
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की मैं घोर निन्दा करता हूं। जो घटना हुई उसे तो बदला नहीं जा सकता पर अब बदला लेने का समय जरूर आ गया है। बदला ऐसा होना चाहिए जैसा इज़रायल और अमेरिका लेते हैं। ऐसा बदला कि कोई भी आतंकवादी पैदा होने से पहले हज़ार बार सोचे।
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 14, 2019
उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा जो हो गया उसे बदला तो नहीं जा सकता, लेकिन अब इसका बदला लेने का समय आ गया और बदला इजराइल और अमेरिका जैसा होना चाहिए कि फिर कोई भी ऐसा करने से पहले हजार बार सोचे. योगेश्वर ने कहा कि जिन्हे आंतकवादी भटके हुए बच्चे लगते हैं, उन्हें गोली मार बदले की शुरुआत होनी चाहिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.