live
S M L

कामयाब रहा दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार के पांव का ऑपरेशन

ऑपरेशन के बाद नेमार का वापसी पर टिकी निगाहें, करीब छह हफ्ते तक रह सकते हैं मैदान से बाहर

Updated On: Mar 04, 2018 09:41 AM IST

FP Staff

0
कामयाब रहा दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार के पांव का ऑपरेशन

ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन यानी पीएजी के सुपरस्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार के दाएं पैर की सर्जरी कामयाब रही है. दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी का यह ऑपरेशन ब्राजील टीम के सर्जन रोड्रिगो लासमर ने बेलो होरिजोंटो के माटेर डेई अस्पताल में किया जिसके बाद ब्राजील फुटबाल महासंघ के प्रवक्ता ने उनके ऑपरेशन के पूरा होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘नेमार अब अपने कमरे में है. उनका ऑपरेशन सफल रहा.’

ब्राजील और पीएसजी की मुख्य चिंता हालांकि अब यह है कि नेमार कब मैदान पर वापसी करेंगे. लासमर ने बताया कि नेमार को इस सर्जरी से उबरने में ढाई से तीन महीने का समय लगेगा. नेमार के पैर में हेयरलाइन फ्रेक्चर था जो उन्हें मार्शेले के खिलाफ मैच के दौरान हुआ था. पिछले साल रिकॉर्ड करार में मशहूर बार्सिलोना क्‍लब छोड़कर पीएसजी से जुड़ने वाले नेमार का रीयल मैड्रिड के खिलाफ 6 मार्च को पार्क डेस प्रिंसेस में अंतिम 16 के दूसरे चरण के मैच में खेलना संभव नहीं है. कि पीएसजी की टीम को स्पेन में पहले चरण में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था और अब नेमार की चोट से उसे झटका लगा है

((एजेंसी इनपुट के साथ)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi