live
S M L

प्रो कबड्डी लीग 2018: तमिल पर पटना की बड़ी जीत, आखिरी 10 मिनट में गुजरात ने मुंबा को दी शिकस्‍त

प्रदीप नरवाल और दीपक नरवाल की जोड़ी ने पटना की जीत के अहम योगदान दिया

Updated On: Nov 22, 2018 09:14 AM IST

FP Staff

0
प्रो कबड्डी लीग 2018: तमिल पर पटना की बड़ी जीत, आखिरी 10 मिनट में गुजरात ने मुंबा को दी शिकस्‍त

प्रदीप नरवाल (13 अंक) और दीपक नरवाल (10 अंक) के दम पर पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में तमिल थलाइवाज को एकतरफा मुकाबले में 45-27 से हरा दिया.प्रदीप और दीपक के अलावा मंजीत ने भी पाइरेट्स के लिए आठ अंक जुटाए. मैच के दौरान प्रदीन ने सत्र में नौवीं बार सुपर टेन किया.थलाइवाज की ओर से अजय ठाकुर ने सबसे ज्यादा आठ अंक बनाए लेकिन उनकी टीम सिर्फ चार टैकल अंक ही बना सकी.

इस जीत के साथ पाइरेट्स की टीम 13 मैचों में 38 अंक के साथ जोन बी की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. थलाइवाज की टीम इतने ही मैचों में 25 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है.

नरवाल रहे सब पर हावी

मैच के पहले हाफ तक पटना ने तमिल पर सिर्फ 16 13 से ही बढ़त हासिल कर रखी थी, लेकिन दूसरे हाफ में पटना ने तीन अंकों की इस बढ़त को और बढ़ा दिया. पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक दूसरे को एक एक बार ऑल आउट किया था. दूसरे हाफ में पटना ने तमिल को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. इस मैच की सबसे खास बात प्रदीप नरवाल ही रहे, जिन्‍होंने तमिल ने मुख्‍य डिफेंडर मंजीत छिल्‍लर को पहले और आखिरी रेड दोनों में आउट किया. मुकाबले के आखिरी क्षणों में पटना ने तमिल को ऑल आउट भी किया.

आखिरी 10 मिनट में गुजरात ने दर्ज की जीत

_MG_5460

दिन के दूसरे मुकाबले में गुजरात ने यू मुंबा पर रोमांचक जीत दर्ज की. गुजरात ने मुंबा को 39 35 से हराया. दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिली, लेकिन आखिरी के 10 मिनट में गुजरात ने मुकाबले में वापसी कर जीत हासिल की. गुजरात की ओर प्रपंजन ने सुपर 10 पूरा किया. मुंबा की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने 13 अं‍क हासिल किए, लेकिन उनकी यह कोशिश टीम को जीत नहीं दिला पाई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi