live
S M L

प्रो कबड्डी लीग 2018 : पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स से 40-40 से रोमांचक टाई खेला

विकास जगलान पटना के लिए नायक रहे, जिन्होंने एक टैकल और दो रेड अंक जुटाकर टीम को हार से बचाया

Updated On: Dec 19, 2018 10:16 PM IST

FP Staff

0
प्रो कबड्डी लीग 2018 : पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स से 40-40 से रोमांचक टाई खेला

पटना पाइरेट्स ने 20 सेकेंड से भी कम समय में तीन अंक हासिल कर बुधवार को पंचकुला में प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मैच में बेंगलुरु बुल्स से 40-40 से टाई खेला. विकास जगलान पटना के लिए नायक रहे, जिन्होंने एक टैकल और दो रेड अंक जुटाकर टीम को हार से बचाया. परदीप नारवाल पटना पाइरेट्स के लिए 17 अंक हासिल कर शीर्ष स्कोरर रहे.

बेंगलुरु बुल्स के लिए रोहित कुमार ने 16 अंक जुटाए जबकि महेंदर को डिफेंस में पांच अंक मिले. पटना पाइरेट्स अब भी प्ले ऑफ की दौड़ में बनी हुई है जबकि बेंगलुरु बुल्स पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है.

पटना का यह 20 मैचों में यह दूसरा टाई मैच है. उसके अब 55 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में दूसरे नंबर पर है. वहीं, प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी बेंगलुरु का 20 मैचों में यह दूसरा टाई है. पहले नंबर पर कायम बेंगलुरु के अब 72 अंक हो गए हैं.

दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच के पहले हाफ में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. पटना की टीम पहले 10 मिनट तक 10-9 से आगे रही, लेकिन बेंगलुरु ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए पहला हाफ 20-11 से अपने पक्ष में कर लिया. दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में पटना ने बेंगलुरु को ऑलआउट कर स्कोर 21-21 से बराबर कर दिया. 10वें मिनट में रोहित कुमार ने सफल रेड के जरिए बेंगलुरु को ऑलआउट होने से बचा लिया और स्कोर 29-29 से बराबरी पर ला दिया.

रोहित ने 11वें मिनट में भी बेंगलुरु को ऑलआउट होने से बचाया और स्कोर को 32-30 कर दिया, लेकिन 13वें मिनट में वह ऐसा नहीं कर सके और पटना ने बेंगलुरु को ऑलआउट कर दिया. इस समय पटना स्कोर 35-34 का था. अंतिम मिनट में बेंगलुरु 40-37 से आगे थी और इसके बाद पटना ने लगातार तीन अंक लेकर मैच 40-40 से टाई करा दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi