प्रो कबड्डी के इस सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शानिवर को तमिल तलाइवाज को मात दी. मुंबई लेग के इस मुकाबले में पटना ने तलाइवाज को 35-24 से हराया.
चेन्नई की टीम ने अच्छी शुरुआत की, पहली ही रेड में उन्होंने कप्तान परदीप नरवाल को बाहर कर दिया. उनके बाहर होने के फायदा टीम ने उठाया, और परदीप के लौटने से पहले स्कोर, 5-2 से अपने पक्ष में कर लिया. पहले हाफ में डुबकी किंग अपना असर कायम नहीं कर पा रहे थे.
पहले हाफ की समाप्ति के लिए अंतिम नौ मिनट में आलम यह था कि प्रदीप की हर कोशिश को नाकाम करते हुए तलाइवाज आगे बढ़ रही थी और उसने 8-6 से बढ़त बना ली थी. परदीप की गैर हाजिरी में युवा मोनू गोयत ने पटना के रेड अंको को लगातार बढ़ाना जारी रखा. मोनू सिर्फ रेड में ही नहीं टेकल में भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे.
मैच की शुरुआत में तलाइवाज के हाथ में नजर आई बाजी अब फिसलकर पटना के हाथों में जा पहुंची थी.
कप्तान अजय ठाकुर ने तलाइवाज को अच्छी शुरुआत दी और पटना के खिलाफ अंकों के अंतर को पाटते हुए स्कोर 13-18 किया. लेकिन परदीप ने अगले ही पल सफल रेड मारकर फिर स्कोर में 21-13 कर दिया. पटना ने तलाइवाज के हर प्रयास पर पानी फेरते हुए अंतिम बचे 10 मिनटों में 23-16 से बढ़त हासिल कर ली.
मैच पर पटना की पकड़ मोनू की सुपर रेड से हुई. इस सुपर रेड में उन्होंने तमिल तलाइवाज को ऑलआउट किया और एक साथ पांच अंक हासिल किए. इस वक्त 29-16 से बढ़त से पटना मजबूत स्थिती में थी. अंतिम बचे चार मिनट में पटना ने अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया था और तलाइवाज पर 32-20 की बढ़त ले ली थी. ऐसे में तलाइवाज के लिए मैच में वापसी करना ना के बराबर था.
पटना ने तलाइवाज के हर प्रयास को कमजोर करते हुए अंतिम बचे एक मिनट में शानदार तरीके से 34-21 से बढ़त बनाई.
आखिरी रेडों के वक्त पटना ने सिर्फ वक्त खर्च किया. मैच में पटना पाइरेट्स ने 35-24 से तमिल तलाइवाज को मात दी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.