हरियाणा स्टीलर्स ने वीवो प्रो कबड्डी के अपने पहले मैच में जीत हासिल करके शानदार आगाज किया. गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स को 32-25 से मात देकर उन्होंने सीजन में जीत के साथ आगाज किया.
स्टीलर्स के लिए स्टार रेडर मोनू गोयत ने सात अंक बनाए. कुलदीप सिंह ने उनका बखूबी साथ देते हुए सात अंक हासिल किए.
ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त भी यह मुकाबला देखने आए थे जो हरियाणा के ब्रांड दूत भी है.
दबंग दिल्ली बनाम पुणेरी पल्टन
पुणेरी पल्टन को 41-37 मात देकर दबंग दिल्ली ने शुक्रवार को इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की. पहले हाफ में पिछड़ने के बाद नवीन कुमार के सात और चंद्रन रणजीत के छह अंकों के दम पर दिल्ली को जीत मिली. वहीं पुणेरी की तीन मैचों में यह यह पहली हार है.
पुणेरी को एक मैच में टाई खेलना पड़ा था जबकि उसने एक मैच जीता था. मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए मुकाबले दिल्ली की टीम 20-22 से पीछे थी. लेकिन दूसरे हाफ में उसने शानदार वापसी करते हुए 41-37 से मैच जीत लिया. दिल्ली के लिए नवीन और चंद्रन के अलावा विशाल ने पांच तथा मेराज शेख ने तीन अंक लिए. पवन कादियान ने भी सात अंक जुटाए.
दिल्ली की जोन-ए में दो मैचों में यह पहली जीत है. उसे अपने पहले मुकाबले में गुजरात फॉच्यूर्नजाएंट्स से 32-32 से टाई खेलना पड़ा था.
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है
पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय शिक्षक किशोर को बाथरूम में ले गया और लुका-छुप्पी खेल के दौरान उसे आपत्तिजनक तरीके से छुआ
अप्रैल 2017 में क्राउन प्रिंस बनाए जाने के बाद मोहम्मद बिन सलमान पहली बार पाकिस्तान जा रहे हैं
पुलवामा में 14 फरवरी को अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया था
अर्चना ने ये कहा कि उन्होंने शो के दोनों एपिसोड की शूटिंग पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के पहले की थी