प्रो कबड्डी लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला जोन ए की हरियाणा स्टीलर्स और पुणेरी पल्टन के बीच होगा. जोन ए में पांचवें स्थान की टीम हरियाणा स्टीलर्स 15 में से पांच मैच ही जीत पाई है. वहीं पुणेरी पल्टन 16 में से छह मैच जीतकर जोन ए में तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमें जब पिछली बार आमने-सामने आई थी तो पुणे ने हरियाणा को बड़ा मात दी थी. जोन बी की बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस दूसरे मुकाबले में आमने सामने होंगे. दोनों टीमें सीजन में पहली बार आमने सामने हैं. 14 में से नौ मैच जीतकर जहां बेंलगुरु स्थान पर हैं वहीं 11 में से पांच मैच जीतकर तेलुगु टाइटंस पांचवें स्थान पर है.
मैच का समय
हरियाणा स्टीलर्स बनाम पुणेरी पल्टन - रात 8 बजे से शुरू
बेंगलुरु बुल्स बनाम तेलुगु टाइटंस - रात 9 बजे से शुरू
मैच की जगह
दोनों मुकाबले पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे.
यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-
हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD
इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD
लाइव स्ट्रीमिंग
सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरी सीरीज में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.
भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार ने करोल बाग के होटलों की जांच कराई है, 13 फरवरी को दिल्ली सरकार की एक टीम ने 23 होटलों की जांच की, इसमें से 13 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे
वाराणसी से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले अचानक खराबी आ गई
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से क्राउन प्रिंस की यात्रा एक दिन देर से होने से बात कही गई हालांकि ऐसा क्यों हुआ उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई