हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
दबंग दिल्ली ने लगातार तीन मैच में हारने की लय तोड़ते हुए प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स पर करीबी मुकाबले में 39-33 से जीत दर्ज कर ली. विकास खंडोला का बतौर कप्तान यह पहला मैच था क्योंकि मोनू गोयत बेंच पर थे. गोयत हरियाणा को प्रेरित करने के लिए बेंच से आकर खेले और 18 रेड में 11 रेड अंक जुटाए, लेकिन उनका प्रयास विफल रहा और टीम हार गई. रविंदर पहल ने छह टैकल अंक जुटाए जिसमें अंत में सुपर टैकल से मैच अपने नाम किया. नवीन कुमार ने दिल्ली के लिए 15 रेड में से नौ रेड अंक जुटाए. दबंग दिल्ली पहले हाफ में चार अंकों से पिछड़ गई थी, लेकिन दूसरे हाफ में उनसे बिना कोई गलती किए जोरदार वापसी की. इस जीत के साथ ही दिल्ली जोन ए में 22 अंकों के साथ चौथे पायदान पर आ गई हैं. जबकि हरियाणा पांचवे स्थान पर हैं.
वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा को हराकर जोन बी की शीर्ष टीम बन गई हैं. बुल्स के इस जीत के साथ ही कुल 31 अंक हो गए हैं. 12 मैचों में यूपी की यह छठीं हार थी. बुल्स की जीत में पवन सहरावत ने 11, रोहित कुमार 7 और महेंदर सिंह ने 6 अंकों का योगदान दिया. बेंगलुरु ने रेड से 19, टैकल से 12 अंक हासिल किए. इसके अलावा आॅलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक भी अपने खाते में जोड़े. यूपी के लिए सर्वाधिक अंक नितेश ने बनाए. नितेश ने छह अंक जोड़े, जबकि कप्तान देवदिगा और सचिन ने पांच पांच अंकों का योगदान दिया.