live
S M L

प्रो कबड्डी लीग 2018 : पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को 31-27 से पटका

संदीप नरवाल और रिंकू नरवाल ने दिल्ली के रेडर्स को खूब परेशान किया

Updated On: Oct 31, 2018 11:04 PM IST

FP Staff

0
प्रो कबड्डी लीग 2018 : पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को 31-27 से पटका

पुनेरी पलटन ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के पटना लेग में बुधवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मैच में दबंग दिल्ली को 31-27 से हरा दिया.

पुनेरी पलटन के संदीप नरवाल और रिंकू नरवाल ने दिल्ली के रेडर्स को खूब परेशान किया. नवीन कुमार ने दिल्ली के लिए छह रेड अंक बनाए. इस जीत की बदौलत पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली के खिलाफ अपना लीग रिकॉर्ड 8-4 कर लिया है.

पुनेरी पलटन की 12 मैचों में यह छठी जीत है. उसके 37 अंक हो गए हैं और वह जोन ए में शीर्ष पर है. दबंग दिल्ली को छह मैचों मे ये तीसरी पराजय का सामना करना पड़ा है. दबंग दिल्ली 16 अंकों के साथ जोन ए में चौथे स्थान पर है.

मैच की शुरुआत में पुनेरी ने पहले अंक लेना शुरु किया, लेकिन दिल्ली ने पहले तो 5- 5 से बराबरी की और फिर नौवें मिनट में पुनेरी को ऑलआउट कर 11-9 की बढ़त ले ली. हालांकि आखिरी पांच मिनटों में पुनेरी ने भी वापसी की और 13-13 से बराबरी पर आने के बाद लगातार अंक लेकर 22-15 से पहला हाफ अपने नाम कर लिया.

दूसरे हाफ में भी पुनेरी की टीम पहले पांच मिनट तक 24-18 से आगे थी. इसके बाद मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक 28-23 की बढ़त लेने के बाद आखिरी में लगातार अंक लेकर अपने खाते में इजाफा किया और दिल्ली को अंकों के अंतर को पाटने में सफल नहीं होने दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi