हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
तमिल थलाइवास और हरियाणा स्टीलर्स के बीच प्रो कबड्डी लीग में दूसरी बार टाइ मुकाबला खेला गया है. तमिल ने सुखेश हेगड़े के सात, अजय ठाकुर के 6 और मनजीत छिल्लर के चार अंकों की मदद से हरियाणा के साथ 32-32 से टाइ मुकाबला खेला. हरियाणा की टीम की तरफ से विकास कंडोला ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और 14 अंक बनाए. उन्होंने 21 रेड्स में ये अंक बनाए.
दिन के दूसरे मुकाबले में यू मुंबा ने बेंगलुरू बुल्स को तीन अंक के अंतर से हराया. मुंबा के लिए दर्शन कादियान के अकेले नौ अंक हासिल कर टरीम को 32-29 से इस मुकाबले को जीतने में अहम भूमिका निभाई. दर्शन के अलावा सुरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर टैकलिंग में अपना सुपर फाइव पूरा किया. बुल्स की हार का अंतर सात से कम होने के कारण उन्हें हारने के बावजूद एक अंक मिला है. बुल्स के लिए अकेले कप्तान रोहित कुमार संघर्ष करते रहे और सफल खिलाड़ी भी रहे. मुंबा ने शुरुआत काफी अच्छी की थी और शुरुआती 10 मिनट में विपक्षी खिलाड़ी को एक भी अंक नहीं लेने दिया था. बुल्स का खाता उनके कप्तान रोहित ने सफल रेड डालकर खोला.भले ही बुल्स सात से कम अंतर से हारी हो, लेकिन इस रोमाचंक मुकाबले में उसे कमी भी दिख गई होगी. उनके स्टार पवन सहरावत पहले हाफ में तो बिल्कुल भी चल नहीं पाए.