गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने पुणे में गुरुवार को विवो प्रो कबड्डी के छठे सत्र में पुणेरी पल्टन पर 35-20 से आसान जीत दर्ज की. सचिन ने सात अंक और प्रपंजन ने पांच अंक मिलाकर 12 रेड अंक बनाए, जबकि गुजरात के डिफेंस ने 14 टैकल अंक जुटाकर पुणे के रेडर को रोके रखा.
गुजरात की जोन-ए में 15 मैचों में यह 11वीं जीत है और अब वह 63 अंकों के साथ छह टीमों की अंक तालिका में टॉप पहुंच गई है. वहीं, पुणेरी को 18 मैचों में नौवीं हार का सामना करना पड़ा है. पुणेरी 47 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.
विजेता गुजरात के लिए सचिन ने सात, के प्रापरंजन ने पांच और कप्तान सुनील कुमार, रोहित गुलिया तथा रुतुराज कोरावी ने चार-चार अंक लिए. टीम को रेड से 13, टैकल से 14, ऑलआउट से चार और चार अतिरिक्त अंक मिले.
वहीं, पुणेरी पल्टन के लिए संदीप नरवाल ने सात और गिरीश मारुती एरनक ने चार अंक बटोरे. टीम ने रेड से छह, टैकल से 12 और दो अतिरिक्त अंक अपने नाम किए.
It was an emphatic win for @Fortunegiants who had it easy against @PuneriPaltan, winning #PUNvGUJ to go atop Zone A! #VivoProKabaddi
For more updates on the match, click here: https://t.co/JxffMzXZGO pic.twitter.com/mHx1HiddVr
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 29, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.